For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: शीत लहर से निपटने को पुख्ता इंतजामों के निर्देश

08:34 PM Dec 16, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  शीत लहर से निपटने को पुख्ता इंतजामों के निर्देश
Advertisement

👉 एडीएम मर्तोलिया ने बैठक, कंबल वितरण व अलाव जलाने का फरमान

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जनपद में शीत लहर से निपटने को लेकर अपर जिलाधिकारी चंद्र सिंह मर्ताेलिया की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। जिसमें अपर जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारियों से ठण्ड से बचाव के लिए तहसील व अन्य​ स्थानों पर अलाव जलाने एवं क्षेत्र में कंबल वितरण कार्यों की जानकारी ली तथा निर्देश दिए कि प्रत्येक गरीब/असहाय व्यक्ति को कंबल वितरण किया जाए तथा नियमित रूप से अलाव जलाये जाय ताकि राहगीरों को ठंड से राहत मिल सके।

Advertisement

उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद के सभी लकड़ी टालों पर सूखी लकड़ी का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि क्षेत्र अंतर्गत स्थापित रेन बसेरों का स्थलीय निरीक्षण कर उनमें पेयजल, विद्युत, बिस्तर, शौचालय आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर लिया जाए ताकि राहगीरों को किसी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े। बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सड़क निर्माण से जुड़े लोक निर्माण विभाग अल्मोड़ा/रानीखेत, प्रान्तीय खण्ड अल्मोड़ा /रानीखेत, पीएमजीएसवाई, राष्ट्रीय राजमार्ग विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क मार्गों पर पाला प्रभावित स्थलों पर चेतावनी बोर्ड चस्पा कर दिये जायें ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही पाला प्रभावित स्थानों पर नियमित रूप से चूने एवं नमक का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के ऐसे स्थानों पर जहां बर्फ पड़ती है वहां सड़क मार्गों को खोलने के लिए जेसीबी आदि मशीनें तैनात रखी जाए।

उंन्होंने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि जनपद के सभी क्षेत्रों में पेट्रोल एवं डीजल का पर्याप्त स्टॉक रखा जाए तथा जनपद के बर्फबारी वाले क्षेत्रों तथा अन्य दूरस्थ क्षेत्रों में माह मार्च तक का राशन सस्ता गल्ला विक्रेताओं को उपलब्ध करा दिया जाए ताकि संबंधित क्षेत्र के लोगों को शीतकाल में राशन न मिलने संबंधी दिक्कतों का सामना न करना पड़े। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय सहित सभी सीएचसी व पीएचसी में सभी आवश्यक दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक रखने के साथ ही अन्य स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखी जाय। अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता, जल संस्थान, पेयजल निगम को निर्देश दिए कि पेयजल की समस्या हेतु जिन स्थानों पर भारी बर्फबारी के दौरान पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो जाती है उन्हें पूर्व में ही चेक करके ठीक किया जाय। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बर्फबारी के दौरान जिले में विद्युत व्यवस्था तुरंत सुचारू की जा सके। बैठक में उपजिलाधिकारी द्वाराहाट सुनील कुमार, सदर/भनोली एनएस नगन्याल, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. आरसी पंत, सम्भागीय परिवहन अधिकारी गुरूदेव सिंह सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement


Advertisement
×