For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

अल्मोड़ा: मंदिर कमेटी की छवि धूमिल करने पर कानूनी कार्यवाही की हिदायत

04:46 PM Sep 01, 2024 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा  मंदिर कमेटी की छवि धूमिल करने पर कानूनी कार्यवाही की हिदायत
Advertisement

✍️ मां नंदादेवी मंदिर ​कमेटी की बैठक, आरोपों को सिरे से नकारा

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: मां नंदा देवी मंदिर कमेटी ने हिदायत दी है कि यदि किसी संस्था द्वारा मंदिर कमेटी के खिलाफ अनर्गल व बेबुनियाद टिप्पणी/बयानबाजी कर छवि धूमिल करने की कोशिश की गई, तो उसके खिलाफ मंदिर कमेटी कानूनी कार्यवाही करने के लिए स्वतंत्र होगी।

Advertisement

आज आज गीता भवन में नंदादेवी मंदिर कमेटी की एक बैठक आहूत की गई। जिसमें कहा गया कि कुछ संस्थाओं द्वारा कमेटी के खिलाफ अनर्गल व झूठी बयानबाजी कर छवि धूमिल करने की कोशिश की जा रही है। इस पर सख्त ऐतराज करते हुए ऐसे प्रयासों की भर्त्सना की गई। कमेटी पर लगाए आरोपों को सिरे से नकारा गया। बैठक में कमेटी के पदाधिकारियों ने कहा कि नंदादेवी मंदिर समिति एक रजिस्टर्ड संस्था है और इसके पदाधिकारी व सदस्य ​का चुनाव रजिस्ट्रार के नियमों के अनुसार होता है।

इसके अलावा समिति का आय—व्यय ब्यौरा प्रतिवर्ष सार्वजनिक करते हुए आडिट किया जाता है। इसके बावजूद समिति गलत बयानबाजी किया जाना निंदनीय है। बैठक में समिति ने दो टूक चेतावनी दी कि यदि किसी भी संस्था ने नंदादेवी मंदिर समिति के खिलाफ बेबुनियाद बयानबाजी की गई, तो उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही करने के लिए समिति स्वतंत्र है। कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सचिव मनोज सनवाल, उपाध्यक्ष तारा चंद्र जोशी, राजेश पालनी, किशन गुरुरानी, ललित पंत, अर्जुन बिष्ट, निर्मल जोशी, अनूप साह, रवि गोयल, जीवन गुप्ता, सीपी वर्मा व मीडिया प्रभारी जगत तिवारी आदि शामिल रहे।

Advertisement



×