अल्मोड़ा: बंद पड़े आधार सेंटरों का संचालित करने के निर्देश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिलाधिकारी विनीत तोमर ने बाल विकास अधिकारी को जनपद में बंद पड़े आधार सेंटरों को प्राथमिकता के आधार पर संचालित करने के निर्देश दिए हैं, ताकि लोगों को आधार कार्ड बनवाने या उन्हें अपडेट करने में कोई परेशानी नहीं उठाने पड़े। यह निर्देश डीएम जिला स्तरीय आधार मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक में दिए।
उन्होंने इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक के लिए निर्देश जारी किए कि जिले में 0 से 5 वर्ष की उम्र के बच्चों के आधार कार्ड बनाने के लिए कैंपों का आयोजन करें। जिलाधिकारी ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर को निर्देश दिए कि जिन बैंकों के माध्यम से आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं या अपडेट किए जा रहे हैं, लेकिन आधार मशीनें संचालित नहीं हैं, तो वहां मशीनों को संचालित किया जाए। डीएम ने जनपदवासियों से अपील की कि जिनके आधार कार्ड 10 वर्ष से अपडेट नहीं हुए हैं, तो अवश्य अपडेट करवा लें और अपने 5 से 15 वर्ष के बच्चों के आधार को अनिवार्य रुप से बायो मैट्रिक अपडेट कराएं।