अल्मोड़ा: इंटरसेप्टर टीम ने धड़ाधड़ काटे वाहनों के चालान, हड़कंप
✍️ यातायात नियमों को ठेंगा दिखा रहे वाहन चालकों पर शिकंजा
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: आज यहां पुलिस की इंटरसेप्टर टीम ने नियमों को ठेंगा दिखा रहे वाहनों के धड़ाधड़ चालान काटे। इससे वाहन चालकों में हड़कंप मचा। 22 वाहनों के चालान हुए और इस दौरान 10 हजार रुपये का जुर्माना वसूला।
सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान ओवर स्पीड में 03, बिना हेलमेट व दोषपूर्ण नंबर प्लेट व खुला डाला होने पर 01—01, नो पार्किंग जोन में 05, ओवर लोडिंग में 02, बिना सीट बेल्ट पर 02 और यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर 07 वाहनों के चालान किए। कुल 22 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई। इनमें 05 कोर्ट चालान व 17 नगद चालान शामिल हैं। इस दौरान 10,000 रुपए जुर्माना वसूला गया। टीम में हेड कांसटेबल सुनील कुमार, कांसटेबल ललित बिष्ट शामिल रहे।