For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

सपरिवार कैंची धाम दर्शन के बाद अल्मोड़ा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन

07:17 PM Nov 05, 2023 IST | CNE DESK
सपरिवार कैंची धाम दर्शन के बाद अल्मोड़ा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन
कैंची धाम दर्शन के बाद अल्मोड़ा पहुंचे अंतर्राष्ट्रीय शटलर लक्ष्य सेन
Advertisement

📌 जापान टूर्नामेंट की सफलता के लिए बाबा नीम करोरी महाराज से मांगा आशीर्वाद

✍️ अल्मोड़ा में ओपन जिम का किया उद्घाटन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। अंतर्राष्ट्रीय शटलर (बैडमिंटन खिलाड़ी) लक्ष्य सेन व चिराग सेन आज अपने गृहक्षेत्र अल्मोड़ा पहुंचे। हल्द्वानी व भीमताल में उनका भव्य स्वागत हुआ। उन्होंने कैंचीधाम के भी दर्शन किए। वहीं अल्मोड़ा पहुंचने पर पांडेखोला स्थित दीनदयाल पार्क में ओपन जिम का उद्घाटन किया।

लक्ष्य व​ चिराग सेन ने किया कैंचीधाम के दर्शन
लक्ष्य व​ चिराग सेन ने किया कैंचीधाम के दर्शन

सभासद दीपक वर्मा आज बरेली एयरपोर्ट से लक्ष्य सेन व चिराग सेन के साथ हल्द्वानी पहुंचे। जहां अंतर्राष्ट्रीय शटलरों का जोरदार स्वागत हुआ। ग्राफिक ऐरा भीमताल में भी उनके स्वागत में कार्यक्रम हुआ। कैंचीधाम में लक्ष्य सेन, चिराग सेन ने बाबा नीम करौरी महाराज को शीष नवाया। साथ ही भविष्य में होने वाले मैचों में विजयश्री के लिए आशीर्वाद मांगा। दर्शन के दौरान उनके साथ नरेंद्र भोटियानी, दीपक वर्मा, रितेश बिष्ट, सोनाली सेन, डीके सेन, निर्मला सेना आदि मौजूद रहे।

Advertisement

बैडमिंटन के भीष्म पितामाह स्व. सीएल सेन को किया याद

अल्मोड़ा में सेन परिवार द्वारा अपने पूज्यनीय बैडमिंनट के भीष्म पितामह कहे जाने वाले स्व. सीएल सेन व स्व. बसंती देवी की स्मृति में एक ओपन जिम यहां दीनदयाल पार्क में जनता के लिए समर्पित किया गया। इस समारोह का संचालन गोकुल मेहता ने किया। इस आयोजन में सेन परिवार के बैडमिंटन कोच डीके सेन, उनकी पत्नी निर्मला धीरेंद्र सेन, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी शटलर लक्ष्य सेन व चिराग सेन ने शिरकत की।

लक्ष्य व​ चिराग सेन ने किया कैंचीधाम के दर्शन
लक्ष्य व​ चिराग सेन ने किया कैंचीधाम के दर्शन

यह गणमान्य जन रहे मौजूद

कार्यक्रम में विधायक मनोज तिवारी, पूर्व विधायक रघुनाथ सिंह चौहान, जिलाधिकारी विनीत तोमर, एसएसपी अल्मोड़ा राम चन्द्र राजगुरु, पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, जिला सहकारी बैंक के चियरमैन ललित लटवाल, रवि रौतला, सभासद अमित साह 'मोनू', नामित सभासद दीपक वर्मा, हेम तिवारी, पूरन लाल सेन, एडवोकेट शेखर लखचौरा, जिला शासकीय अधिवक्ता पूरन कैड़ा, महेश नयाल, विनीत लखचौरा, विनीत बिष्ट, डॉ. आरसी पंत, जिला क्रीड़ाधिकारी अरुण बंगयाल, बीएस मनकोटी, डा डीपी दुर्गापाल, मेडिकल कालेज के प्राचार्य पीएस भैसोड़ा, हेम तिवारी, अशोक पांडे, राम अवतार अग्रवाल, राकेश जायसवाल, प्रो. पीसी पंत, आनंद बगड़वाल, गीता मेहरा, राधा बिष्ट, किरन पंत, मीता उपाध्याय, आरएस भोज, अमरनाथ रजवार, नंदन रावत, सुरेश कर्नाटक आदि मौजूद रहे।

अल्मोड़ा : जिला स्तरीय विज्ञान महोत्सव में उमड़ी बाल वैज्ञानिकों की भीड़

Advertisement


Advertisement
×