EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

एफटीआई हल्द्वानी में होगा अन्तर्राष्टीय योग दिवस का कार्यक्रम

12:25 PM Jun 13, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

हल्द्वानी | डिस्ट्रिक्ट कोआपरेटिव बैंक के सभागार में योग दिवस 21 जून की तैयारियों के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पाण्डे ने व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय कर अन्तर्राष्टीय योग दिवस को सफल बनायें। उन्होंने योग प्रशिक्षक की नियुक्त करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा 21 जून योग दिवस के अवसर पर एफटीआई हल्द्वानी में लगभग 2000 लोगां द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। इस हेतु प्रत्येक प्रतिभागी को टीशर्ट, खानपान आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने शिक्षा महकमे के अधिकारियों को निर्देश दिये कि अधिक से अधिक संख्या में बच्चे प्रतिभाग करें ताकि वे योग के बारे में जाने। उन्होंने जनपद के सभी विभागों के साथ ही आमजनता से अपील की है कि 21 जून योग दिवस के अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग कर योग दिवस को सफल बनाये

उन्होंने कहा ’योग’ शब्द संस्कृत से लिया गया है जिसका अर्थ है शामिल होना या एकजुट होना। योग एक प्राचीन शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है जो लोगों को शांति, आत्मविश्वास और साहस देता है जिसके माध्यम से वे बेहतर तरीके से कई गतिविधियां कर सकते हैं। योग दिवस के अवसर पर जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. एम.एस गुंजियाल को नोडल अधिकारी नामित किया है।

Advertisement

बैठक में पीडी हिमांशु जोशी, सीओ नितिन लोहनी, असिटेंट कमाण्डेंट आईटीबीपी किशन सिंह, डा. राजेश त्रिपाठी, एआरटीओ विमल पाण्डे, पीआरओ आलोक उप्रेती, बीडीओ आरसी जोशी के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News