EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

श्रीराम मंदिर : अयोध्या में अब दुनिया भर के निवेशकों की नजर, एकोनॉमी में आयेगा बूम

02:04 PM Jan 23, 2024 IST | CNE DESK
श्रीराम मंदिर
Advertisement
टूरिस्ट हब बनेगा अयोध्या, प्रतिदिन सवा लाख श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना

चाय की दुकान से पांच सितारा होटल बिजनेस में लाभ ही लाभ

तमाम बड़ी कंपनियों के पहुंचने की उम्मीद

टूरिस्ट इंडस्ट्री में हजारों लोगों को मिलेगा रोजगार

CNE DESK/देश में बहुत से लोग सोचते होंगे कि अयोध्या में मंदिर निर्माण का क्या लाभ है। यदि धार्मिक चश्मे से नहीं भी देखें तो इससे यूपी की इकोनॉमी में जबरदस्त बूम आने वाला है। एक अनुमान के मुताबिक यहां प्रतिदिन करीब सवा लाख पर्यटक केवल श्रीराम मंदिर के दर्शन के लिए आने की संभावना है। श्री राम लला जन्म भूमि के दर्शकों को पूरे विश्व से लोग पहुंचेंगे। दूरदृष्टि रखने वाले देश-दुनिया के बड़े इनवेस्टर अब आयोध्या में इनवेस्ट करने के मूड में हैं।

Advertisement

अयोध्या में राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) में भगवान श्री राम (Lord Shree Ram) की प्राण प्रतिष्ठा के बाद भी दुनियाभर में इस आयोजन की जबरदस्त चर्चा है। आर्थिक पक्षों पर गौर करें तो अयोध्या में 85,000 करोड़ रुपये का मेकओवर हुआ है। जिसका सीधा प्रभाव अर्थ व्यवस्था पर भी पड़ने जा रहा है।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि दुनिया की अग्रणी पूर्ण-सेवा निवेश बैंकिंग और पूंजी बाजार फर्म ग्लोबल ब्रोकरेज हाउस जेफरीज (Jefferies) ने एक बड़ा विश्लेषण किया है। जिसमें राम मंदिर को लेकर एक रिपोर्ट भी सार्वजनिक हुई है। जो कि मुख्य रूप से भारतीय पर्यटन (Indian Tourism) पर आधारित है।

हर साल 05 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों को करेगा आकर्षित

जेफरीज (Jefferies) ने अपनी रिपोर्ट में श्रीराम मंदिर से होने वाले आर्थिक प्रभाव के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला है। दावा किया है कि राम मंदिर हर साल 5 करोड़ से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करेगा। Ayodhya Ram Mandir यूपी की अर्थव्यवस्था में बड़ा बदलाव लाने में सक्षम है। बता दें कि इस बीच अयोध्या के लिए कई एयरलाइंस ने अपनी उड़ानें शुरू कर दी हैं। hospitality sector में टाटा की Indian Hotels Limited समेत कई कंपनियों ने अपने प्रोजेक्ट्स शुरू कर दिए हैं।

Advertisement

भारत को मिला एक नया पर्यटक स्थल

ज्ञात रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी, 2024 को की। जिसके बाद जेफरीज ने अपनी ये रिपोर्ट शेयर कर दी है। जेफरीज के विश्लेषकों ने कहा है कि, The Ram temple of Ayodhya (श्रीराम मंदिर) comes with a huge economic impact, as India has got a new tourist destination, which will be visited by five crore devotees and tourists every year. रिपोर्ट में कहा गया है कि जो 85,000 करोड़ रुपय में मेकओवर किया गया है, उसमें नया हवाई अड्डा, पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन, टाउनशिप, बेहतर सड़क कनेक्टिविटी शामिल हैं। ये सब संभवतः नए होटलों और अन्य फाइनेंशियल एक्टिविटीज के साथ कई गुना प्रभाव डालेगा।

हर दिन सवा लाख से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद

जेफरीज का कहना है कि लगभग 70 एकड़ में फैला मुख्य तीर्थ स्थल, लगभग 10 लाख भक्तों की एक साथ मेजबानी करने के लिए तैयार किया गया है। हर दिन यहां पर तीर्थयात्रियों की संख्या 1-1.5 लाख तक पहुंच सकती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि किस तरह भारत के टूरिज्म सेक्टर में धार्मिक पर्यटन अभी भी सबसे बड़ा हिस्सा रखता है। कहा गया है कि देश में इससे पूर्व से कई लोकप्रिय धार्मिक केंद्र हैं। जो करीब 3 करोड़ पर्यटकों को आकर्षित करते हैं। अब Better connectivity and infrastructure के साथ एक नए धार्मिक पर्यटन केंद्र अयोध्या का निर्माण हुआ है। जो अर्थव्यवस्था में जबरदस्त प्रभाव छोड़ेगा।

Advertisement

पूरे 1800 करोड़ खर्च कर जब होगा पूरा तैयार......

वैसे अभी तो यह केवल शुरूआत है, जब मंदिर भी पूरा नहीं बना है। तब लाखों लोग अयोध्या पहुंच रहे हैं। जिस दिन यह 18 सौ करोड़ खर्च कर पूरा बन जायेगा, तब एक बड़ी क्रांति पर्यटन क्षेत्र में आयेगी। श्रीराम मंदिर से hotels, airlines, hospitality, FMCG, travel advisors, cement समेत कई सेक्टर्स को लाभ पहुंचाएगा। रिपोर्ट के अनुसार वित्त वर्ष 2019 (कोविड-पूर्व) जीडीपी में पर्यटन ने 194 अरब डॉलर का योगदान दिया था और वित्त वर्ष 2033 तक 8% CGR से बढ़कर 443 अरब डॉलर होने की उम्मीद है।

नए रोजगार के मिलेंगे अवसर, लगेगा कंपनियों का जमावड़ा

जब से अयोध्या में इंडिगो से लेकर एयर इंडिया, स्पाइसजेट, आकाशा एयर तक ने हवाई यात्रा को सुगम बनाने का निर्णय लिया है तभी से IRCTC ने अयोध्या के लिए टूर पैकेज की घोषणा की है। जेफरीज ने होटल सेक्टर से संभावित लाभार्थियों के रूप में इंडियन होटल कंपनी और EIH को चुना है, जबकि FMCG और QSR क्षेत्र से इसमें ITC, Jubilant Foodworks, Britannia Industries, Godrej Consumer, Westlife Foodworld, Hindustan Unilever, Devyani International and Sapphire Foods शामिल हैं।

Related News