EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा : क्या सिर्फ नेताओं को वोट देना ही रह गया जनता का काम !

09:26 PM Dec 26, 2023 IST | CNE DESK
नेताओं को वोट देना ही रह गया जनता का काम
Advertisement

आरोप : यहां सांसद निधि से आज तक नहीं हुआ कोई काम

CNE ALMORA/ क्या क्षेत्र की जनता का काम केवल वोट देना ही रह गया है। क्षेत्र का यह सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि आज की तारीख तक किसी भी सांसद द्वारा नगर खान क्षेत्र में सांसद निधि से कोई भी कार्य नहीं कराये गये हैं। यदि हालात यूं ही बने रहे तो जनता चुनाव बहिष्कार को बाध्य हो जायेगी। यह बात जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर नगरखान में राज्य आंदोलनकारियों तथा ग्रामीणों ने धरने के दौरान कही।

Advertisement

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय प्रांगण में आयोजित धरने में सरकार से क्षेत्र की समस्याओं के समाधान की मांग की गई। धरने के माध्यम से जहां आंदोलनकारियों ने पेंशन बढ़ाने, क्षैतिज आरक्षण लागू करने, आश्रितों की पेंशन बढ़ाने तथा चिन्हीकरण की मांग की। वहीं राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय में शीघ्र डाक्टर की नियुक्ति, राजकीय इंटर कालेज के भवन निर्माण, गणित विषय खोलने, आधार और राशनकार्ड को ग्राम पंचायत स्तर पर अपडेट करने की मांग भी की गई।

Advertisement

धरने में वक्ताओं ने बीपीएल सर्वे करने, नगरखान में एलोपैथिक चिकित्सालय खोलने, खेती गाड़ से भेटा लिंक मार्ग, डालाकोट में सोलर पंप योजना बनाने, नगरखान में बैंक खोलने, आवास विहीनों को आवास देने की मांग की। ढाना मुनेश्वर मोटर मार्ग का कार्य शीघ्र पूर्ण करने, मनिआगर नगर खान मोटर मार्ग में शीघ्र डामरीकरण, सिरोंनिया डालाकोट मोटर मार्ग में डामरीकरण तथा बिस्तारीकरण की मांग की।

आज धरने में ब्रह्मानंद डालाकोटी, दौलत सिंह बगड़वाल, गोपाल सिंह बनौला, तारा राम, नवीन डालाकोटी, सुंदर सिंह, गोपाल सिंह गैड़ा, मनोरमा, जानकी देवी, शंभू दत्त, कृष्ण चन्द्र, शंकर दत्त, भुवन चंद्र, नरेंद्र प्रसाद, आन सिंह, हरीश डालाकोटी, गीता देवी, ममता देवी, पूरन राम, शंकर सिंह, तारादेवी, बसंत बल्लभ, पूरन सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

Advertisement

Related News