अल्मोड़ा: सर्वाधिक लंबी दौड़ में कमल भट्ट व ऋतु नेगी दौड़े सबसे तेज
✍️ हवालबाग में दो दिवसीय न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: विकासखंड हवालबाग में दो दिनी न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओं का आगाज आज हुआ। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान अमित साह, विशिष्ट अतिथि पूर्व प्रधान देवेंद्र बिष्ट तथा पीएमश्री राजकीय इंटर कालेज हवालबाग के प्रधानाचार्य डा. कपिल नयाल ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। सभी अतिथियों ने बच्चों को खेल प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने तथा खेल भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित किया। पहले दिन हुई प्रतियोगिताओं में से बालकों की सर्वाधित 3000 मीटर की दौड़ में कमल भट्ट तथा बालिकाओं की सर्वाधिक 1500 मीटर की दौड़ में ऋतु नेगी सबसे तेज दौड़े।
प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन अण्डर—17 बालक वर्ग की 800 मीटर की दौड़ में कमल भट्ट प्रथम व निखिल बिष्ट द्वितीय रहे तथा 3000 मीटर की दौड़ में कमल भट्ट, पियूष मुस्यूनी व कृष्णा भट्ट क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे जबकि इसी वर्ग के बालकों की 1500 मीटर की दौड़ में हिमांशु भट्ट, सूरज कुमार व अनिकेत कुमार क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे। अण्डर—17 बालिका वर्ग की 1500 मीटर की दौड़ में ऋतु नेगी प्रथम व दीपा नेगी द्वितीय रही। अण्डर—14 बालिका वर्ग की 600 मीटर की दौड़ में गुंजन आर्या, दीप्ति साह व शिया आर्या क्रमश: पहले, दूसरे व तीसरे नंबर पर रही। अण्डर—14 बालक वर्ग की 600 मीटर की दौड़ में हर्षित सिंह बिष्ट प्रथम, लोकेश सिंह नेगी द्वितीय व प्रशांत जोशी तृतीय रहे।
कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा प्रभारी धन सिंह धौनी ने किया। निर्णायकों में प्रमोद कुमार पांडे, मेघा अल्मियां, हेम चंद्र, संजय पांडे, टीडी भट्ट, डा. प्रतीप सलाल, भगवत बगडवाल, जीवन सती, मदन सिंह, नवीन वर्मा, राकेश कुमार, विक्रम चंद्र, कमलेश जोशी शामिल रहे जबकि भावना वर्मा, हिमांती टम्टा, योगिता तिवारी, रेखा आर्या व सुनीता बोरा ने अभिलेखन का कार्य किया। प्रतिभागियों की स्वास्थ्य आधारित देखरेख के लिए स्वास्थ्य विभाग के डा. रंजन तिवारी, डा. संजय भंडारी, दीपा दोसाद व विनीत मौजूद रहे।