EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

वॉरियर्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी की कराटे बेल्ट परीक्षा, प्रमाण पत्र वितरित

02:30 PM Dec 15, 2024 IST | Deepak Manral
वॉरियर्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी की कराटे बेल्ट परीक्षा, उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित
Advertisement

सीएनई रिपोर्ट, हल्द्वानी। रविवार को यहां दीप्ति पब्लिक स्कूल कुसुमखेड़ा हल्द्वानी में वॉरियर्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी द्वारा एक दिवसीय कराटे बेल्ट परीक्षा का आयोजन किया गया। उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को प्रमाण पत्र वि​तरित किये गये। इस दौरान कई शानदार मुकाबले भी हुए।

Advertisement

वॉरियर्स मार्शल आर्ट्स एकेडमी की कराटे बेल्ट परीक्षा, उत्तीर्ण बच्चों को प्रमाण पत्र वितरित

वॉरियर्स मार्शल आर्टस एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी हल्द्वानी के अध्यक्ष व मार्शल आर्ट कोच सौरभ गौड़ व हरेंद्र मेहता द्वारा बच्चों को मार्शल आर्ट की अनेकों तकनीक से अवगत कराया। कोच सौरभ गौड़ ने बताया कि इस बेल्ट परीक्षा में लगभग 15 से 20 बच्चों ने प्रतिभा किया। जिसमें अक्षज जोशी, उमंग डोगरा ने यलो बेल्ट पार्थ गुरुरानी, यथार्थ सिंह, आराध्या तिवारी, आयुष्मान तिवारी ने ऑरेंज बेल्ट अन्वी भट्ट, सान्वी भट्ट, अदन्या जोशी, कार्तिक डोगरा ने ब्लू बेल्ट भास्कर सिंह गौड़, मीनाक्षी बिष्ट, मोनिका अधिकारी ने पर्पल बेल्ट, गौरव डोगरा, खुशी पचवारी ने ब्राउन बेल्ट परीक्षा पास की इन सभी छात्रों की उपलब्धि पर सभी के परिजनों द्वारा उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी गई।

Advertisement

Warrior's Martial Art Acedemy

Related News