अल्मोड़ा: 102 कुमाऊंनी कविताओं के साथ निकली 'कवमवाट'
✍🏿 कुमाऊंनी पत्रिका 'पहरु' के कार्यालय में विमोचन
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां सुनारीधारा के करीब स्थित कुमाउंनी मासिक पत्रिका 'पहरु' के कार्यालय में कुमाऊंनी साहित्यकार अनूप तिवारी की कुमाऊंनी कविताओं का संग्रह 'कवमवाट' का विमोचन हुआ है। जिसमें पहाड़ की संस्कृति, परंपरा व हालातों को उजागर करने वाली करीब 102 कविताओं का समावेश है।
यह 'कवमवाट' पुस्तक 'कुमाऊंनी भाषा, साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति' कसारदेवी अल्मोड़ा' से प्रकाशित हुई है, जिसके लिए उत्तराखंड भाषा संस्थान, देहरादून से वित्तीय सहायता मिली। इस किताब में विविध विषयों पर कुमाऊंनी भाषा में 102 कविताएं शामिल हैं। पुस्तक के लेखक अनूप तिवारी अल्मोड़ा के कनोली निवासी हैं, जो लंबे समय से मातृभाषा कुमाऊंनी में साहित्य की गद्य व पद्य विधाओं के माध्यम से सेवा कर रहे हैं। अब तक उनकी कुमाऊंनी में 03 कहानी संग्रह, 18 कुमाऊंनी का्थ, 'चिणुक', 'भूक' और एक जीवनी किताब 'नि बुलाणी इज' प्रकाशित हो चुकी हैं। कवमवाट किताब के विमोचन के मौके पर 'पहरू' संपादक डॉ. हयात सिंह रावत, अनूप तिवारी, 'पहरू' के उप संपादक शशि शेखर जोशी व ललित तुलेरा, मनोज जोशी, मेघा रावत आदि मौजूद रहे।