EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

दीपावली में हल्द्वानी से पहाड़ के लिए केमू चलाएगा अतिरक्ति बसें

12:38 PM Oct 17, 2024 IST | CNE DESK
सांकेतिक तस्वीर
Advertisement

हल्द्वानी | दीपावली पर केमू ने पहाड़ के लिए 50 से अधिक अतिरिक्त बसों को चलाने का निर्णय लिया है। इसके लिए बकायदा केमू प्रबंधन ने सभी बस मालिकों को बसों को पूरी तरह से फिट रखने के निर्देश भी जारी किए हैं। दीपावली के लिए कुमाऊं मोटर्स ऑनर्स यूनियन लिमिटेड (केएमओयू) ने भी अपनी तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisement

पहाड़ के लिए केमू चलाएगा अतिरक्ति बसें

दरअसल हल्द्वानी से हर दिन पहाड़ के अलग-अलग शहरों, कस्बों, गांवों के लिए करीब 90 बस सेवाएं चलती हैं। दीपावली में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रोडवेज ने पहले ही दिल्ली रूट के लिए बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बना ली है। वहीं अब केमू प्रबंधन ने भी हल्द्वानी से अल्मोड़ा, बागेश्वर, गरुड़, सोमेश्वर, रानीखेत, चौखुटिया, पिथौरागढ़, बेरीनाग आदि रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई है। विशेषकर अल्मोड़ा, बागेश्वर और सोमेश्वर रूट पर केमू बसों की संख्या बढ़ेगी। वहीं नैनीताल जिले के अंदरूनी मुक्तेश्वर, धानाचूली, बेतालघाट, गरमपानी, रामगढ़, नथुवाखान, भटेलिया, मौना, ल्वेशाल आदि जगहों के लिए भी बसें बढ़ायी जाएंगी। केमू ने इसके लिए 50 से अधिक बसों को तैयार रखने की योजना बनायी है।

Advertisement

दीपावली के त्योहार पर यात्रियों की संख्या अधिक रहती है। नियमित बस सेवा के साथ ही अतिरिक्त बसें चलाने की योजना बनायी गई है। करीब 50 बसें इसके लिए तैयार रहेंगी, जो यात्रियों की संख्या बढ़ने पर उन रूटों पर भेजी जाएंगी। हिम्मत सिंह नयाल, अधिशासी निदेशक, केमू

उत्तराखंड : समूह ग के 613 पदों पर भर्ती

Advertisement

Advertisement

Related News