EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: संदिग्धता पर बरेली से आ रहा खोया व मिठाई पकड़ी, सैंपलिंग

05:23 PM Oct 26, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ दीपावली के मद्देनजर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थों को किया सतर्क

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: दीपावली पर्व के मद्देनजर मिठाई व खोया समेत अन्य खाद्य सामग्री पर नजर रखी जा रही है। इसी क्रम में आज पुलिस ने बरेली से लाई जा रही मिठाई व खोया संदिग्ध प्रतीत होने पर पकड़ा। जिसे खाद्य सुरक्षा महकमे के सुपुर्द कर दिया गया। दो टैक्सी वाहनों में 5 कुंतल खोया व 2 कुंतल मिठाई बरामद हुई। जिसकी सैंपलिंग की गई है। इधर एसएसपी देवेंद्र पींचा ने दीपावली पर्व को देखते हुए अधीनस्थों की बैठक लेकर उन्हें सतर्क कर दिया है। चौकसी बढ़ाने तथा संदिग्धों, अराजकों व उपद्रवियों पर पैनी निगाह रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं।
5 कुंतल खोया व 2 कुंतल मिठाई बरामद

Advertisement

आज प्रातः एसओजी एवं कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग की। इस दौरान 02 टैक्सी वाहनों से करीब 5 कुंतल खोया व 2 कुंतल संदिग्ध मिठाई बरामद की। पुलिस की सूचना पर फूड इंस्पेक्टर नन्द किशोर व खाद्य विभाग की टीम को मौके पर पहुंची। पुलिस ने संदिग्ध खोया व मिठाई को खाद्य विभाग के सुपुर्द कर दी। खाद्य सुरक्षा महकमे की टीम ने इस खोये व मिठाई की सैम्पलिंग कर आवश्यक कार्यवाही की है। वाहन चालकों ने बताया कि उनके द्वारा यह खोया व मिठाई को बरेली से लाई जा रही थी। पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी भुवन जोशी, कांस्टेबल राजेश भट्ट, वीरेंद्र सिंह व हरीश चंद्र भट्ट शामिल रहे।
दीपावली पर्व के मद्देनजर पुलिस सतर्क

Advertisement

अल्मोड़ा: यहां एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अधीनस्थ अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें आगामी दीपावली पर्व के तहत आने वाले त्यौहारों के मद्देनजर पूरी चौकसी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने बाजारों में पैनी निगाह रखते हुए सुरक्षा इंतजाम चौकस रखने के निर्देश दिए। साथ ही संदिग्धों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखने को कहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जनपद के सीओ, सीएफओ, थाना/चौकी/फायर स्टेशन प्रभारियों, निरीक्षक एलआईयू व अन्य अधिकारियों की मीटिंग लेकर धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्वों के दौरान सुदृढ़ कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए पर्वों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के बाजारों व भीड़भाड़ वाले स्थानों, पटाखा बाजारों, बैंक व एटीएम, सर्राफा बाजार के आसपास समुचित पैदल गश्त बढ़ाने, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटियां लगाने के कड़े निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा कि कानून एवं शान्ति व्यवस्था को भंग करने वाले आपराधिक, अराजक व उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी वैधानिक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

Advertisement

Related News