EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

किच्छा : पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने किया स्थलीय निरीक्षण, अधिकारियों को दिए निर्देश

06:01 PM Nov 14, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

किच्छा | ग्राम कनकपुर गोपालनगर कॉलोनी के साथ बहने वाले नाले में हो रहे कटान को लेकर क्षेत्र के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा व तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

बताते चलें कि बीते दिनों आई आपदा में लालपुर नगला मार्ग से गोपालनगर कॉलोनी को जाने वाले संपर्क मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, बीते बरसात में नदी का जलस्तर बढ़ने के साथ ही किनारे पर बने काली मंदिर का एक कोना काटन की जद में आने की आशंका से गोपालनगरवासियों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर पक्की पिचिंग कराने की मांग की थी, जिसपर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा एवं तहसीलदार गिरीश त्रिपाठी के साथ उक्त कटान का निरीक्षण किया।

Advertisement

निरीक्षण के बाद पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उपस्थित अधिकारियों को कहा कि दैवीय आपदा मद से उक्त मार्ग एवं मंदिर के साथ ही पक्की पीचिंग एवं आबादी के साथ बहने वाले नाले की तली झाड़ कार्य करने के लिए तत्काल कार्रवाई करें।

उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्र ने कहा कि गोपालनगर कॉलोनी के साथ बहने वाले नहर की तली झाड़ एवं संपर्क मार्ग के साथ बहने वाली नदी के दक्षिण तरफ पक्की पिचिंग का प्रस्ताव भेजकर अतिशीघ्र कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement

इस दौरान किसान मोर्चा मंडल महामंत्री प्रवीण छाबड़ा, ग्रामीण मंडल मंत्री अमित मदान, कमल बैरागी, बसंत मिर्धा, विक्की सरकार, बिट्टू छाबड़ा, अमित मदान, संजय कुमार, संजय बाला, रंजीत बाला, विवेक विश्वास, किशन कुमार ग्रामवासी उपस्थित थे।

Advertisement

Related News