For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

रानीखेत में उठा कृष्ण जन्माष्टमी का डोला, सुंदर झांकियां के साथ शोभा यात्रा

06:13 PM Aug 30, 2024 IST | Deepak Manral
रानीखेत में उठा कृष्ण जन्माष्टमी का डोला  सुंदर झांकियां के साथ शोभा यात्रा
रानीखेत में उठा कृष्ण जन्माष्टमी का डोला
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, रानीखेत। रानीखेत में कृष्ण जन्माष्टमी का डोला उठाया गया और नगर के मुख्य मार्ग में सुंदर झांकियां के साथ शोभा यात्रा निकाली गई।

उल्लेखनीय है कि विगत 26 अगस्त से कृष्ण जन्माष्टमी महापर्व पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में बाल कलाकारों द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी की झांकियों का प्रदर्शन रात्रि के समय किया गया था। जिसका समापन आज भव्य शोभा यात्रा के साथ हुआ।

Advertisement

डोले में में विभिन्न क्लब के बाल कलाकारों द्वारा सुंदर झांकियों का प्रदर्शन दिखाया गया। यहां बता दें कि ऐतिहासिक रानीखेत की यह धार्मिक परम्परा पिछले 60 वर्षों से मनाई जा रही है। नगर में रात्रि को आकर्षक झांकियों को देखने विशाल भीड़ उमड़ती है। नगर के सभी व्यापारी तथा धार्मिक संगठनों ने महा कृष्ण जन्माष्टमी पर्व में सहयोग दिया।

Advertisement


×