आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कुशाग्र और लावण्य ने हासिल की पहली रैंक
CNE ALMORA/नॉलेज एंड अवेयरनेस मैपिंग प्लेटफॉर्म (KAMP) द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित नैशनल एसेसमेंट फॉर साइंटिफिक टेंप्रामेंट एंड एप्टीट्यूड टेस्ट (NASTA) 2023 में आर्मी पब्लिक स्कूल अल्मोड़ा के कक्षा सातवीं के विद्यार्थियों कुशाग्र सिंह बिष्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर पहली रैंक और लावण्य तिलारा ने राज्य स्तर पर पहली रैंक हासिल की है।
विद्यालय के दोनों प्रतिभावान विद्यार्थियों को उनकी इस राष्ट्रीय स्तर की उपलब्धि के लिए स्वर्ण पदक और प्रमाणपत्र प्रदान किए गए हैं। इन दोनों विद्यार्थियों को इस उपलब्धि के लिए KAMP के प्रतिभोत्सव में छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाएगी। यह प्रतिभोत्सव वर्ष 2024 के अगस्त-सितम्बर माह में आयोजित किया जाएगा।
KAMP-NASTA को शिक्षा के प्राथमिक और माध्यमिक स्तर पर जूनियर साइंटिस्ट की खोज के लिए बनाया गया है। जिसके माध्यम से विद्यार्थियों के भीतर 21वीं सदी के कौशलों, विज्ञान एवं तकनीकी और मानविकी के संबंध में ज्ञान और जागरूकता की परख की जाती है।
विधार्थियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुशील जोशी , कम्प्यूटर विज्ञान शिक्षक प्रवक्ता मनोज जोशी एवं अमित बिष्ट सहित विद्यालय के सभी अध्यापक-अध्यापिकाओं ने हर्ष जताया है।