लालकुआं : प्रेस क्लब अध्यक्ष की बेटी आयुषी ने किया नाम रोशन, 12वीं में जिले में दूसरा तो प्रदेश में आठवां स्थान
लालकुआं | यदि आगे बढ़ने और कुछ करने की लगन मन में हो तो सपना अवश्य पूरा किया जा सकता है। यही काम किया है चिल्ड्रन्स एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हल्दूचौड़ की छात्रा एवं लालकुआं प्रेस क्लब के अध्यक्ष बीसी भट्ट की होनहार बिटिया आयुषी भट्ट ने। पढ़ाई के प्रति कड़ी मेहनत और परिश्रम जारी रखते हुए आयुषी भट्ट ने 95% प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप करने के साथ ही जिले में दूसरा तो प्रदेश में आठवां स्थान पाकर क्षेत्र का मान बढ़ाया है। आयुषी भट्ट ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए है। आयुषी ने अंग्रेजी में 96, इतिहास में 92 , भूगोल में 98, राजनीतिक शास्त्र में 93 और हिंदी में 96 अंक प्राप्त किए है।
बताते चले कि लालकुआं नगर के वार्ड नम्बर 6 निवासी आयुषी भट्ट के पिता लालकुआं नगर के वरिष्ठ पत्रकार के साथ ही प्रेस क्लब अध्यक्ष है जबकि मां गीता भट्ट समाचार पत्र की संपादक है। गौरतलब है कि एक सामान्य परिवार के बाद भी पिता बीसी भट्ट ने परिवार में कभी भी किसी चीज कि कमी नहीं होने दी तथा परिवार एवं समाज की हर एक परिस्थितियों को संभालने के साथ ही उन्होंने बच्चों पर ध्यान दिया, आज परिवार से मिला प्यार और गुरूजनों के आशीर्वाद का परिणाम रहा कि आयुषी भट्ट को अच्छे अंक मिले।
इधर आयुषी भट्ट ने अपनी सफलता का श्रेय भागवन व स्कूल के शिक्षकों सहित माता-पिता को दिया है, उन्होंने भविष्य को लेकर कहा कि वह आगे चलकर यूपीएससी के लिए पढ़ाई करेगी। इसलिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। आयुषी भट्ट के पिता एवं प्रेस क्लब अध्यक्ष बीसी भट्ट ने कहा कि हर माता-पिता को चिंता होती है कि उनके बच्चे पढ़ लिखकर उनका नाम रोशन करे, आज उनकी बेटी ने 12वीं में 95 % अंक पाकर प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त कर उनका ही नहीं पूरे क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि बिटिया की हर कामयाबी के लिए उसके द्वारा किए जाने वाले संघर्ष के लिए उनका परिवार हमेशा खड़ा है। उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सहित तमाम गणमान्य और पत्रकारों का आभार व्यक्त किया है।
प्रदेश में आठवां स्थान पाने पर सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, क्षेत्रीय विधायक डॉ. मोहन सिंह बिष्ट, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल, पूर्व विधायक नवीन दुम्का, निवर्तमान