EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं : प्रीपेड मीटर के विरोध में कांग्रेस का प्रदर्शन

02:12 PM Oct 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं | प्रीपेड स्मार्ट मीटर के विरोध एवं अशोक चक्र विजेता शहीद मोहन नाथ गोस्वामी स्टेडियम के निर्माण की मांग को लेकर गुरुवार को नगर कांग्रेस कमेटी एवं बिन्दुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं तहसील कार्यालय परिसर में राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। साथ ही उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी तुषार सैनी को सौंप।

Advertisement

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि प्रदेश की जनता डबल इंजन की सरकार में बेरोजगारी, महंगाई की मार पहले से झेल ही रही थी। अब अचानक मोदी अपने पूंजीपति मित्रों की जेब भरने के लिए स्मार्ट मीटर से लोगों को लूटने का काम शुरू कर दिया है। उन्होंने सरकार जबरन प्रीपेड स्मार्ट मीटर लोगों के घरों में लगा रही है। यह योजना गरीबों के हित में नहीं है। सरकारी योजना को तत्काल बंद करे। पुराने मीटर के जरिए लोग बिजली बिल का भुगतान कर रहे हैं। सरकार इसको जबरन बदलकर स्मार्ट मीटर लगाना चाह रही है। इससे गरीबों को कई तरह की परेशानी हो रही है।

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस योजना का पुरजोर विरोध करती है और यदि सरकारी योजना को बंद नहीं करती है तो कांग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन करेगी। जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भुवन पाड़े, पूर्व चैयरमेन रामबाबू मिश्रा, कुंदन सिंह मेहता, हेमवती नन्दन दुर्गापाल, गिरधर बम, महिला नेत्री बीना जोशी, अमित बोरा, योगेश उपाध्याय, गुरूदयाल मेहरा, राजपाल सिंह, अनुप भाटिया, पुष्कर दानू सहित दर्जनों कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

Advertisement

Related News