EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं ब्रेकिंग : वन विभाग ने पकड़ा खैर से लदा ट्रक और चार मोटरसाइकिल, तस्करों की तलाश जारी

09:05 PM Dec 14, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं/हल्द्वानी | तराई केंद्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में इन दिनों लकड़ी तस्करों ने वन विभाग की नाक में दम कर रखा है, लकड़ी तस्कर आए दिन रेंज में बेशकीमती खैर के पेड़ों पर आरिया चला रहे है ऐसे में लकड़ी तस्करों पर लगाम लगाने के लिए तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के तेज तर्रार एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने एक अभियान चला रखा है।

इसी कड़ी में एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में विभाग की टीम ने उधम सिंह नगर जिले के केलाखेड़ा क्षेत्र में खैर से लदे ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है, वहीं टीम को देख लकड़ी तस्कर मौके से फरार हो गए जिनकी तलाश की जा रही है। इस कार्रवाई में वन विभाग ने चार मोटरसाइकिलों को भी सीज किया है इधर वन विभाग ने फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Advertisement

बताते चले कि बीते कुछ दिनों से तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में बेशकीमती खैर के पेड़ काटने की सूचना आ रही थी जिस वजह से वन विभाग ने अपने अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए थे इसी बीच वन तस्करों ने तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में खैर के पेड़ों पर आरी चलाई थी और लकड़ी लेकर फरार हो गये जिसकी सूचना वन विभाग को मिल गई।

इधर मामले के जल्द खुलासे को लेकर के प्रभागीय वन अधिकारी हिंमाशु बांगरी ने मामले की जांच तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के तेजतर्रार एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम को सौपी जिसके बाद से एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने वन तस्करों को पकड़ने के लिए रूप रेखा तैयार की।

Advertisement

इधर एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि तस्करों द्वारा काटे हुए खैर के पेड़ों को ठिकाने लगाने की तैयारी कर रहे थे कि तभी वन विभाग टीम ने मुखबिर की सूचना पर कैलाखेड़ा क्षेत्र के चन्दनपुरा स्थित गन्ने के खेत में छापेमारी करते हुए खैर की लकड़ी से लदे ट्रक संख्या UP38T-7246 को पकड़ लिया।

हालांकि इस दौरान आरोपी वन विभाग की टीम को देख मौके से भागने में कामयाब हो गए, वही रेंजर गौतम ने बताया कि टीम ने मौके से चार मोटरसाइकिल को पकड़ा है जिन्हें सीज कर दिया है। उन्होंने कहा कि पकड़े गए ट्रक से खैर के 83 नग लकड़ी बरामद हुई है जिसकी किमत लगभग 5 लाख रूपये है वहीं लकड़ी से लदे ट्रक को सीज कर दिया है। उन्होंने कहा की फरार आरोपी पहचान अमरजीत सिंह निवासी चन्दनपुरा थाना कैलाखेडा जिला ऊधम सिंह नगर के रूप में हुई जो मौके से भागने में कामयाब हो रहा उन्होंने कहा उसे भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Advertisement

इधर टीम में मुख्य रूप से एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम, डिप्टी रेंजर दीवान सिंह रौतेला, डिप्टी रेंजर कैलाश चन्द्र तिवारी, डिप्टी रेंजर राम सिंह जेठा, डिप्टी रेंजर कान्ता राम, वीरेन्द्र सिह परिहार, सुरेन्द्र सिंह, हरीश चन्द्र सिंह नयाल, पान सिंह मेहता, हरीश सिंह बिष्ट, राहुल कुमार सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Related News