EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

लालकुआं ब्रेकिंग : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, भाखड़ा रेंज से कांटे गए सगौन के पेड़ किए बरामद, दो गिरफ्तार

05:48 PM Dec 10, 2023 IST | CNE DESK
Advertisement

लालकुआं | बीते दिनों तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में चोरी से कांटे गए सगौन के पेड़ों की लकड़ी पर वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है, यहां तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की गठित एसओजी टीम के प्रभारी रूपनारायण गौतम के नेतृत्व में अधिकारियों ने जंगल माफियाओं पर शिंकजा कसते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में स्थित एक आरामशीन पर छापेमारी करते हुए भाखड़ा रेंज से काटी गई लाखों रुपए की सगौन की लकड़ी सहित दो वन तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

Advertisement

पकड़े गए वन तस्कर कीमती लकड़ी को आरामशीन से चीर कर उसे अवैध रूप से मार्केट में बेचने की फिराक में थे। इसके अलावा वन विभाग की टीम ने आरामशीन से ही तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को भी पकड़ा है जिन्हें हल्द्वानी लाकर रेंज के परिसर में खड़ा कर सीज कर दिया है।

Advertisement

इधर मामले का खुलासा करते तराई केन्द्रीय वन प्रभाग के एसओजी प्रभारी रूपनारायण गौतम ने बताया कि तराई केन्द्रीय वन प्रभाग की भाखड़ा रेंज में बीते नवंबर माह की 19 और 22 की रात अज्ञात वन तस्करों द्वारा सगौन के पेड़ों को चोरी से काटा गया जिसके बाद वन तस्कर कांटे गए पेड़ों की लकड़ी लेकर फरार हो गये।

उन्होंने कहा कि मामले के जल्द खुलासे को लेकर तराई केन्द्रीय वन डिवीजन के प्रभागीय वन अधिकारी हिंमाशु बागरी ने मामले की जांच उन्हें सौंपी। जिसपर उनके द्वारा मुखबिरों को तैनात कर पुराने वन तस्करों के फोन नम्बरों को सर्विलांस में लगाया गया।

Advertisement

उन्होंने बताया कि सर्विलांस में लगे कुछ फोन नम्बरों की लोकेशन बरेली जिले में मिली जिसके बाद उनके नेतृत्व में एक स्पेशल टीम का गठन किया गया। इस दौरान टीम ने मुखबिरों की सूचना एंव सर्विलेंस में लगे उक्त नंबरों की लोकेशनों पर दाबिश दी।

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर वन विभाग की टीम ने बरेली निवासी हसीद अहमद की आरामशीन पर छापेमारी की। जहां छापेमारी के दौरान वन विभाग टीम को भाखड़ा रेंज से काटे गए सगौन गिल्टे तथा कुछ गिल्टों का चिरान भी बरामद हुआ इस दौरान टीम ने मौके पर ही दो आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया। जिनकी निशानदेही पर वन विभाग की टीम ने आरामशीन से ही तस्करी में प्रयुक्त विकअप संख्या UP-25-DT-2285 तथा कैंटर संख्या UP-25-ET-1158 को जप्त कर लिया जिन्हें हल्द्वानी लाकर रेंज परिसर में सीज कर दिया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में कुछ और नाम सामने आए हैं जिनकी गिरफ्तारी के लिए दाबिश दी जा रही है जिन्हें शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध भारतीय वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि बरामद की गई लकड़ी की अनुमानित कीमत दो लाख रुपये है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अवैध लकड़ी की तस्करी किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं कि जाएगी।

Related News