लालकुआं : फिर हुआ हादसा, नए साल के दिन दो युवकों की मौत; परिजनों में कोहराम
लालकुआं समाचार | सोमवार देर शाम शक्तिफार्म से घर लौटते समय बाइक सवार तीन युवक बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित गौला रोड़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली से भिड़ गए, हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने 108 कि मदद से घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया वहीं घायल दूसरे युवक को परिजनों ने हल्द्वानी के नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराया जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। युवकों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरी कॉलोनी में मातम छाया हुआ है।
मिली जानकारी के मुताबिक, लालकुआं क्षेत्र कि बंगाली कॉलोनी निवासी 21 वर्षीय अमित गिरी गोस्वामी पुत्र सुरेश गिरी गोस्वामी तथा 24 वर्षीय अखिलेश पुत्र जगमोहन व 29 वर्षीय पिंटू पुत्र सुशील सोमवार की सुबह बाइक से शक्तिफार्म गए हुए थे देर शाम घर वापस लौटते समय लगभग 6:30 बजे करीब बिंदुखत्ता जड़ सेक्टर स्थित गौला रोड़ पर खड़ी ट्रैक्टर ट्राली के पीछे से बाईक की भिड़ंत हो गई। जिसमें तीनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों घायलों को इलाज के लिए हल्द्वानी अस्पताल भेजा जहां मौजूद चिकित्सकों ने अमित गिरी को मृत घोषित कर दिया जबकि घायल अखिलेश को परिजानों ने नीलकंठ अस्पताल में भर्ती कराएगा जहां उसने भी आज सुबह इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं तीसरा घायल पिंटू ठीक है, जो जिसे चिकित्सकों ने घर भेज दिया है। इधर दोनों युवकों की मौत की सूचना मिलते ही क्षेत्र में मातम फैल गया वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
इधर पुलिस ने बताया कि आरोपित ट्रैक्टर ट्राली को कब्जे में लिया गया है, चालक फरार है तथा मृतकों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक डीआर वर्मा ने कहा कि बाइक सवार तीनों युवकों ने हेलमेट नहीं पहना था।