महान कानूनविद्, कुशल राजनीतिज्ञ व समाजसेवी थे स्व. सोबन सिंह जीना
✍️ अल्मोड़ा बार एसोसिएशन ने जयंती के उपलक्ष्य में याद कर श्रद्धासुमन अर्पित किए
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: यहां अधिवक्ताओं ने कर्मयोगी महापुरुष एवं अल्मोड़ा बार के आजीवन अध्यक्ष रहे स्व. सोबन सिंह जीना को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर याद किया। अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित जयंती कार्यक्रम में वक्ताओं ने उनके कार्यों को याद करते हुए कहा कि स्व. जीना महान कानूनविद् होने के साथ ही कुशल राजनीतिज्ञ एवं समाजसेवी थे। अधिवक्ताओं ने उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अल्मोड़ा जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने अपने पूर्व अध्यक्ष रहे स्व. सोबन सिंह जीना को उनकी जयंती की पूर्व संध्या पर याद करते हुए उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। बार द्वारा स्व. जीना की जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में अधिवक्ताओं ने स्व. जीना को महान कानूनविद्, कुशल राजनीतिज्ञ व समाजसेवी बताते हुए उनके तमाम कार्यों को याद किया। यहां गौरतलब है कि स्व. सोबन सिंह जीना अल्मोड़ा बार एसोसिएशन के आजीवन अध्यक्ष रहे। उनके अधीन कई अधिवक्ताओं की शिक्षा—दीक्षा हुई। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा स्व. जीना ने सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक अल्मोड़ा को कार्यक्षेत्र चुनते हुए सदैव समाज के प्रति समर्पित रहे। उन्होंने कहा कि विशाल व प्रेरणादायी व्यक्तित्व वाले स्व. जीना वकालत के साथ ही सामाजिक कार्यों में रत रहे और क्षेत्र के शैक्षिक उत्थान के लिए अथक प्रयास किए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता स्व. जीना के सानिध्य में वकालत प्रारंभ करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता चामू सिंह गस्याल ने की। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एडवोकेट महेश परिहार, उपाध्यक्ष भावना जोशी, प्रेम आर्या, पंकज लटवाल, गजेंद्र मेहता, भानु तिलारा, हृदयेश दीपाली, डीके जोशी, भगवत मेर, अक्षय जोशी, भुवन पांडे, सुनील तिवारी, विभा पांडे, रीता टम्टा, योगेश नयाल, मनोज पंत, भगवती प्रसाद पंत, ईमरोज खान, मुकेश कुमार, राजेश आर्या, धनंजय साह, हरेंद्र प्रताप, संजय विद्यार्थी, पूरन चंद्र लोहनी, त्रिभुवन शर्मा, भूमिका, मयंक सिंह, दीपेंद्र परिहार आदि कई अधिवक्ता शामिल रहे और उन्होंने स्व. जीना को श्रद्धासुमन अर्पित किए। कार्यक्रम का संचालन एसोसिएशन के सचिव दीप चंद्र जोशी ने किया।