एसएसजे विश्वविद्यालय अल्मोड़ा में केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र का शुभारंभ
👉 कुलपति प्रो. सतपाल, परिसर निदेशक डा. प्रवीण व डॉ. मौर्या ने कापियां जांच किया मूल्यांकन का श्रीगणेश
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय, अल्मोड़ा में आज केंद्रीय मूल्यांकन केन्द्र का शुभारंभ कर दिया गया है। एसएसजे परिसर के जंतु विज्ञान विभाग के सभागार में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट, परीक्षा नियंत्रक डॉ. मुकेश सामंत, केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र के प्रभारी डॉ. संदीप कुमार ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर केंद्र का शुभारंभ किया। इसके बाद इस केंद्र में मूल्यांकन कार्य का श्रीगणेश हो चुका है।
इस मौके पर कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट ने मूल्यांकन कार्य के व्यवस्थाओं का जायजा लिया। केंद्र का शुभारंभ करते हुए कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट, परिसर निदेशक प्रो. प्रवीण सिंह बिष्ट व डॉ. आरसी मौर्या ने कॉपियां जांची। कुलपति ने कहा कि मूल्यांकन कार्य में सावधानियां बरती जाएंगी। परीक्षकों को तत्संबंधी निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि परीक्षकों का ऑनलाइन पंजीकरण होगा और शासन को प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजी जाएगी। इसके बाद परीक्षकों से संबंधित आंकड़ों को संकलित किया जाएगा। मूल्याकन केंद्र में केंद्र के सहायक मूल्यांकन प्रभारी डॉ. नंदन सिंह बिष्ट, डॉ. आरसी मौर्या, डॉ. देवेन्द्र धामी, डॉ. नवीन भट्ट, डॉ. मनमोहन कनवाल, डॉ. ललित चंद्र जोशी, हरेंद्र बगडवाल, सौरभ सनवाल, अनूप बिष्ट, विजय पंत सहित केंद्र के प्रभारी एवं सहायक कर्मचारी मौजूद रहे।