EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand में 93187 सेवा मतदाताओं के लिए डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा, जम्मू-कश्मीर से प्रवासी भी कर सकेंगे मतदान

03:25 PM Mar 29, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand में रहने वाले जम्मू-कश्मीर के प्रवासी भी अब डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें फॉर्म 12सी भरना होगा, जो उन्हें नजदीकी ERO (इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर) से मिलेगा। जो लोग दिल्ली में प्रवासियों के लिए बनाए गए पोलिंग बूथ पर जाकर वोट करना चाहते हैं उन्हें फॉर्म एम भरना होगा। यह सुविधा केवल बारामूला, श्रीनगर और अनंतनाग-राजौरी लोकसभा सीटों के उन मतदाताओं के लिए है जो परिस्थितियों के कारण पलायन कर गए थे।

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में पत्रकारों से बातचीत में अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग ने जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं को मतदान में शामिल करने के लिए यह कदम उठाया है. उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर के प्रवासी मतदाताओं को इसके लिए आवेदन पत्र निकटतम ERO कार्यालय में जमा करना होगा जहां वे हाल ही में रह रहे हैं।

Advertisement

इसके लिए उन्हें तीन दस्तावेज जमा करने होंगे. इनमें पहला दस्तावेज फॉर्म 12बी या फॉर्म एम होगा। दूसरा दस्तावेज उस स्थान का निवास प्रमाण पत्र होगा जहां वे रह रहे हैं और तीसरा दस्तावेज माइग्रेशन सर्टिफिकेट या राहत आयुक्त से प्राप्त कोई अन्य रिकॉर्ड होगा। इसके बाद स्थानीय ERO इन आवेदन पत्रों को जम्मू-कश्मीर की संबंधित लोकसभा सीट के ERO को भेज देगा। वहां से उन्हें डाक मतपत्र भेजे जाएंगे।

राज्य में 93187 सर्विस वोटर

अब राज्य में सेवा मतदाताओं से प्राप्त आवेदनों के बाद राज्य मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने उनकी संख्या तय कर दी है. इस लोकसभा चुनाव में राज्य के 93187 सर्विस वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इनमें 90554 पुरुष और 2633 महिला मतदाता शामिल हैं।

Advertisement

Tags :
lok sabha elections 2024

Related News