EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: चुनाव के लिए तैयारी कर रही BSP ने अपने उम्मीदवारों का चयन नहीं किया, दो सीटों पर बाधा

02:27 PM Mar 20, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: सूत्रों के मुताबिक, BSP ने गढ़वाल, टिहरी और अल्मोडा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर लिए हैं, लेकिन हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है.

Advertisement

प्रदेश की पांचों लोकसभा सीटों पर चुनाव की तैयारी कर रही BSP के प्रत्याशियों की घोषणा अभी नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि तीन सीटों पर नाम फाइनल हो चुके हैं, लेकिन मैदानी प्रभाव और ज्यादा वोट बैंक वाली दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर अभी भी मंथन जारी है.

Advertisement

माना जा रहा है कि इसमें एक-दो दिन और लग सकते हैं। BSP में पिछले 15 दिनों से प्रत्याशियों पर मंथन चल रहा है। इस बार BSP पांचों लोकसभा सीटों पर दावेदारी के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती.

सूत्रों के मुताबिक, गढ़वाल, टिहरी और अल्मोडा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम लगभग तय हो चुके हैं, लेकिन हरिद्वार और नैनीताल-उधमसिंह नगर सीटों पर अभी फैसला नहीं हुआ है. दिल्ली में BSP सुप्रीमो से पहले चरण की बातचीत के बाद मंगलवार को देर शाम तक प्रत्याशियों के नाम पर चर्चा चलती रही.

Advertisement

BSP प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शीशपाल ने कहा, फिलहाल BSP सुप्रीमो मायावती के साथ बैठक में मंथन चल रहा है. जल्द ही उम्मीदवारों की घोषणा की जाएगी. हरिद्वार में निर्दलीय विधायक उमेश कुमार, भावना पांडे समेत कई नेताओं के BSP से चुनाव लड़ने की चर्चा है।

Advertisement
Tags :
#monkeybars9 minute massacreaquamanbig stepperdemon seeddont do drugseazy duz iteazy macgimme roomgolden bsphideoushindi newsice boxlurchmuffin mannorman batesnumbouija maccpetty boy osleypiggy bankryan shecklerscreamsuper freaksuper freakyteo lazathe boyztippy toetv9 bharatvarshtv9 up liveup newsuttar pradesh newswylin

Related News