EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: Congress महिला सशक्तिकरण में आत्मविश्वासी, घर से काम करने का वादा कर

04:07 PM Mar 20, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Dehradun: Uttarakhand में आधी आबादी यानी 40.12 लाख महिला मतदाता अगर जिस तरफ रुख कर लें, उस राजनीतिक दल की किस्मत पलटने में देर नहीं लगेगी. सीमांत और पर्वतीय जिलों में महिला मतदाता संख्या बल के कारण निर्णायक स्थिति में हैं। Congress की नजरें इसी वोटर ग्रुप पर टिकी हैं.

Advertisement

पिछले दो लोकसभा चुनावों के नतीजे बताते हैं कि महिलाओं ने Congress से ज्यादा अपनी कट्टर प्रतिद्वंद्वी BJP पर भरोसा किया. इसके पीछे प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकार ने महिलाओं को केंद्र में रखकर लखपति दीदी, महिला आरक्षण समेत कई योजनाओं पर कड़ी मेहनत की है. इसके जवाब में Congress महिला सशक्तिकरण की नीति लेकर आई है.

Advertisement

ये वादा महिलाओं से किया जा रहा है

न्याय यात्रा के जरिए जिलों की हर महिला को घर बैठे काम देने की योजना शुरू करने का वादा किया जा रहा है. लखपति दीदी के जवाब में Congress का यह कदम महिला वोटरों को लुभाने में कितना कारगर साबित होगा यह तो चुनाव नतीजों से ही साफ हो जाएगा.

देवभूमि में महिलाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है

Uttarakhand राज्य के निर्माण में मातृशक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। राज्य के कुल 83.21 लाख मतदाताओं में से महिलाओं की संख्या 40.12 लाख से अधिक है. पर्वतीय जिलों में खेती से लेकर सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों तथा स्वयं सहायता समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण में उनका बड़ा योगदान है। पिथौरागढ, उत्तरकाशी, चमोली, पौडी, अल्मोडा, बागेश्वर और चंपावत जिलों में महिला मतदाताओं और पुरुष मतदाताओं के बीच कोई बड़ा अंतर नहीं है। रुद्रप्रयाग जिले में इनकी संख्या अधिक है।

Advertisement

2014 और 2019 के चुनाव में महिलाओं की भूमिका ऐसी थी.

2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में राज्य में BJP के वोट प्रतिशत में भारी उछाल के पीछे महिलाओं की भूमिका अहम मानी जाती है. इस लोकसभा चुनाव में हर पार्टी मातृशक्ति को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है.

Congress महिलाओं पर फोकस कर रही है

महिलाओं को लुभाने के लिए Congress ने उनके आर्थिक सशक्तिकरण का खाका तैयार किया है. इसे लेकर पार्टी मतदाताओं के बीच पहुंच रही है. इसके तहत स्वयं सहायता समूहों का गठन किया जाएगा और महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण के लिए मशीनों के साथ-साथ प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। दावा किया जा रहा है कि इस योजना से जुड़ी महिलाएं प्रति माह 15 से 20 हजार रुपये की आय अर्जित कर सकेंगी. देश की 50 करोड़ महिलाओं को सेनेटरी पैड की जरूरत है. महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पैड बनाये जायेंगे। देश के साथ-साथ Uttarakhand के हर गांव में महिलाओं को दस पैड मुफ्त दिए जाएंगे।

Advertisement

Congress पीड़ित महिलाओं का दरवाजा खटखटाने जा रही है

प्रदेश महिला Congress अध्यक्ष ज्योति रौतेला का कहना है कि Uttarakhand में महिलाओं के शोषण और यौन उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ी हैं। महिला Congress पीड़ित बहनों को न्याय दिलाने के लिए उनके दरवाजे पर दस्तक देने जा रही है। Uttarakhand के हर जिले में नारी न्याय सम्मेलन आयोजित किये जा रहे हैं।

महिला Congress महिलाओं को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। पीड़ित महिलाओं को आर्थिक, कानूनी, इलाज व अन्य सहायता उपलब्ध करायी जायेगी. न्याय यात्रा की अवधारणा के पीछे आधी आबादी का राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण है। प्रदेश Congress अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि पार्टी महिला उत्पीड़न के मामलों को लेकर लगातार जनता के बीच रही है।

Tags :
auli uttarakhandlandslide in uttarakhandlandslide uttarakhandlandslides in uttarakhandUttarakhanduttarakhand gkuttarakhand gulzaar chhaniwalauttarakhand ke raja - topicuttarakhand landslideuttarakhand landslide newsuttarakhand newsuttarakhand tourist placesuttarakhand wala exploreruttrakhand gulzaar newuttrakhand ke rajauttrakhand ke raja by gulzaar chhaniwalauttrakhand ke raja official videouttrakhand ke raja video

Related News