Lok Sabha Elections 2024: Congress उम्मीदवार वीरेंद्र रावत ने रोड शो निकालकर नामांकन जमा किया, गंगा की पूजा कर मिली आशीर्वाद
Lok Sabha Elections 2024: आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार सीट से Congress प्रत्याशी वीरेंद्र रावत ने नामांकन से पहले पैदल रोड शो निकाला. पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat ने जिले भर से अपने समर्थकों की भीड़ जुटाई। इसके अलावा इस रोड शो में Congress के सभी गुटों के नेता भी नजर आए. रोड शो के दौरान वीरेंद्र रावत रोशनाबाद पहुंचे और अपना नामांकन दाखिल किया.
वीरेंद्र रावत ने हरकी पैड़ी पहुंचकर गंगा पूजन किया। इसके बाद ऋषिकुल मैदान से पैदल रोड शो शुरू हुआ. यहां से बड़ी संख्या में लोगों, ढोल-नगाड़ों और वाहनों के साथ पैदल वीरेंद्र रावत का रोड शो मध्य हरिद्वार की ओर बढ़ा और नेहरू यूथ हॉस्टल में समाप्त हुआ।
रोड शो में पूर्व दर्जाधारी संजय पालीवाल, मंगलौर के पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, Congress महानगर अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी, ग्रामीण जिला अध्यक्ष राजीव चौधरी, कार्यकारी अध्यक्ष अमन गर्ग, पूर्व प्रदेश प्रवक्ता मनीष कर्णवाल समेत बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण से आये कार्यकर्ता क्षेत्र और पूर्व मुख्यमंत्री Harish Rawat मौजूद रहे। के समर्थक शामिल थे. रोड शो के दौरान ही वीरेंद्र रावत भगवानपुर विधायक ममता राकेश के साथ समुद्र तट से रोशनाबाद पहुंचे और नामांकन पत्र दाखिल किया।
BJP ने कई जगहों पर राजनीतिक कॉन्ट्रैक्ट किलर खड़े कर दिए हैं: Harish Rawat
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने जगह-जगह राजनीतिक कॉन्ट्रैक्ट किलर पैदा किए हैं. हरिद्वार में Congress के रोड शो में शामिल हुए हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जिस तरह से ओवैसी की पार्टी ने बिहार में वोट काटकर तेजस्वी यादव को नुकसान पहुंचाया था और तेजस्वी सरकार बन रही थी.
BJP Uttarakhand में भी ऐसा ही प्रयोग करने की कोशिश कर रही है. BJP ने कई राजनीतिक कॉन्ट्रैक्ट किलर तैयार किए हैं जो धनबल के जरिए Congress के वोट काटकर उसे नुकसान पहुंचाने की साजिश रच रहे हैं. ऐसे लोगों की पहचान जनता नकार देगी.