EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: Congress ने 10 साल की Modi सरकार का हिसाब मांगने के लिए अपना अभियान शुरू किया है, जनता के बीच जाएगी

11:55 AM Mar 30, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: 'मेरे विकास का दो हिसाब' अभियान के तहत Congress राज्य में मतदाताओं के बीच जाएगी और Modi सरकार से 10 साल के विकास का हिसाब मांगेगी.

Advertisement

प्रदेश Congress उपाध्यक्ष संगठन मथुरादत्त जोशी ने कहा कि पार्टी का 'मेरे विकास का दो हिसाब' राष्ट्रीय अभियान भी प्रदेश में शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि BJP और उसके नेता हर चुनाव विकास के मुद्दों के बजाय भावनात्मक मुद्दों पर लड़ रहे हैं. ऐसे में Congress ने देश के विकास और जनहित से जुड़े मुद्दों को उठाकर BJP पर सवालों की बौछार करने का फैसला किया है.

Advertisement

BJP ज्वलंत सवालों से बचने का रास्ता ढूंढ रही है

जोशी ने कहा कि चारों तरफ से घिरी BJP जनता के ज्वलंत सवालों से बचने का रास्ता ढूंढ रही है. जनता जुमलेबाजी से तंग आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि Congress पार्टी का यह अभियान केवल इंटरनेट मीडिया तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे डिजिटल, प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से भी मजबूती से चलाया जाएगा. उन्होंने कहा कि BJP के पास जनहित से जुड़े सवालों का कोई जवाब नहीं है. पिछले 10 साल में BJP कभी भी काला धन वापस नहीं ला पाई. दो करोड़ रोजगार महज नारा बनकर रह गया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि Congress इस अभियान के जरिए किसानों, युवाओं, बेरोजगारों, महिलाओं, व्यापारियों और छात्रों की आवाज बनेगी. इस अभियान को BJP बनाम जनता का रूप दिया जाएगा। इन सवालों के जरिए देश की जनता इस बार BJP के 'चार सौ पार' नारे की हवा निकालने जा रही है.

Advertisement
Tags :
2024 elections2024 lok sabha election2024 lok sabha electionselection 2024elections 2024lok sabha 2024 opinion polllok sabha electionlok sabha election 2024lok sabha election 2024 newslok sabha election 2024 opinion polllok sabha election 2024 public opinionlok sabha election datelok sabha election datesLok Sabha Electionslok sabha elections 2024lok sabha elections 2024 updateloksabha election 2024opinion poll 2024 lok sabha elections news

Related News