For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand में यह Congressi उम्मीदवार न तो दोपहिया गाड़ी रखता है और न चारपहिया, उसकी पत्नी बहुत अमीर

12:33 PM Mar 28, 2024 IST | creativenewsexpress
lok sabha elections 2024  uttarakhand में यह congressi उम्मीदवार न तो दोपहिया गाड़ी रखता है और न चारपहिया  उसकी पत्नी बहुत अमीर
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: गढ़वाल संसदीय सीट से Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल के पास न तो चार पहिया वाहन है और न ही दोपहिया। पिछले दो साल में उनका बैंक बैलेंस जरूर बढ़ा है, लेकिन अचल संपत्ति में काफी कमी आई है. साल 2022 में गोदियाल के पास 6,94,552 रुपये की चल संपत्ति थी, जो अब बढ़कर 31,62,567 रुपये हो गई है.

Advertisement
Advertisement

हालांकि, उनकी पत्नी सुनीता की चल संपत्ति में कोई खास बढ़ोतरी नहीं हुई. नामांकन के साथ चुनाव आयोग को दिए गए ब्यौरे के मुताबिक पत्नी सुनीता के पास 32,67,906 रुपये की चल संपत्ति है. रियल एस्टेट के मामले में गणेश अपनी पत्नी सुनीता से थोड़े अमीर हैं। गणेश की अचल संपत्ति का बाजार मूल्य जहां 2,40,59,666 रुपये है, वहीं सुनीता की अचल संपत्ति का मूल्य 2,37,39,666 रुपये है।

Advertisement

गणेश गोदियाल 2022 के विधानसभा चुनाव में श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र से Congress के उम्मीदवार थे। तब उनके पास 6,94,952 रुपये और उनकी पत्नी सुनीता के पास 27,42,859 रुपये की चल संपत्ति थी. वहीं, उनकी अचल संपत्ति का बाजार मूल्य 3,58,39,000 रुपये और पत्नी सुनीता की अचल संपत्ति का मूल्य 3,56,39,000 रुपये था.

चुनाव में जनता हमारी स्टार प्रचारक है: गोदियाल

गढ़वाल संसदीय सीट से Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल ने BJP पर तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली के स्टार प्रचारकों को बुलाने से चुनाव नहीं जीते जाते. कहा कि जनता उनकी स्टार प्रचारक है और उनके आशीर्वाद से वह चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने BJP सरकार पर बेरोजगारी और महंगाई को बढ़ावा देने का आरोप लगाया. इस दौरान रामलीला मैदान समर्थकों से भरा नजर आया.

Advertisement

बुधवार को कलक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद Congress प्रत्याशी गणेश गोदियाल कोटद्वार रोड स्थित छत्रीधार पहुंचे। यहां से वह Congress कार्यकर्ताओं और विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों से आए लोगों के साथ ढोल दमाऊ की थाप पर रोड शो करते हुए शहर के रामलीला मैदान पहुंचे। इस दौरान चुनावी सभा से पहले गोदियाल ने Uttarakhand राज्य निर्माण में हुए बलिदानों को नमन करते हुए कहा कि वह जनता के आशीर्वाद से ही चुनाव मैदान में हैं. उन्होंने BJP सरकार पर महंगाई, भ्रष्टाचार और बेरोजगारी को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.

कहा कि लोकसभा चुनाव में जनता का समर्थन मिला तो हर क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने वनंथरा मामले में अब तक मृतकों को न्याय नहीं मिलने पर सरकार को कोसा. इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि Congress सरकार ने अपने कार्यकाल में हर क्षेत्र को विकास की दृष्टि से देखा। जनता खुश थी, लेकिन वर्तमान BJP सरकार के कार्यकाल में जनता निराश है।

Advertisement

केदारनाथ के पूर्व विधायक मनोज रावत ने वनंतरा मामले में मृतकों को न्याय दिलाने के लिए सरकार के अब तक के प्रयासों को अपर्याप्त बताया। उन्होंने पार्टी प्रत्याशी गणेश गोदियाल को लोकसभा चुनाव में भारी मतों से जिताने का आह्वान किया। इस मौके पर पूर्व विधायक शूरवीर सिंह सजवाण, जीतराम, रणजीत रावत, विक्रम नेगी, AICC सदस्य राजपाल बिष्ट, महिला Congress की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला आदि मौजूद थे।

Tags :
Advertisement