EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Lok Sabha Elections 2024: Uttarakhand से इस उम्मीदवार की कुल संपत्ति 200 करोड़ रुपये से अधिक है, 2012 से जीत की राह जारी

04:53 PM Mar 27, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Lok Sabha Elections 2024: टिहरी लोकसभा सीट से BJP प्रत्याशी माला राज्य Lakshmi Shah ने एक बार फिर चुनावी ताल ठोक दी है. उन्होंने चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने हलफनामे में चल-अचल संपत्ति का ब्योरा भी दिया है. जिसके मुताबिक शाह परिवार के पास 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति है. पांच साल पहले इस संपत्ति की कीमत करीब 170 करोड़ रुपये थी.

Advertisement

वहीं, माला राज्य लक्ष्मी शाह और उनके पति Manujendra Shah की कुल चल संपत्ति पांच साल में 35 करोड़ रुपये से बढ़कर 55 करोड़ रुपये हो गई है. पिछले साल टिहरी राजपरिवार ने करीब 7.25 करोड़ रुपये का आयकर भी चुकाया है.

Advertisement

2012 के उपचुनाव के बाद से लगातार कब्जा है

BJP प्रत्याशी माला राज्य Lakshmi Shah ने विशाल रैली निकालकर लोकसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया. 2012 के उपचुनाव के बाद से लगातार टिहरी सीट पर काबिज Shah की संपत्ति में इस दौरान काफी इजाफा हुआ है। करीब 12 साल में उनकी निजी संपत्ति 1.5 करोड़ रुपये से बढ़कर 7 करोड़ रुपये के करीब हो गई है.

हालाँकि, अचल संपत्ति वर्ष 2012 में 80 लाख रुपये से बढ़कर वर्ष 2019 में 3.5 करोड़ रुपये और फिर वर्तमान में 90 लाख रुपये हो गई है। उनके पति Manujendra Shah की चल संपत्ति पिछले पांच वर्षों में 30 करोड़ रुपये से बढ़कर 46 करोड़ रुपये और अचल संपत्ति 130 करोड़ रुपये से बढ़कर 147 करोड़ रुपये हो गई है। इसके अलावा Shah परिवार के पास फिलहाल 3.5 करोड़ रुपये की हिंदू अविभाजित परिवार की संपत्ति है।

Advertisement

शैक्षिक योग्यता की बात करें तो माला राज्य Lakshmi Shah ने साल 1971 में नेपाल के काठमांडू के रत्ना राजे लक्ष्मी कॉलेज से इंटरमीडिएट की पढ़ाई की। इस समय उनके पास करीब ढाई किलो सोने और हीरे के आभूषण हैं। कई लग्जरी कारें भी हैं. Shah ने बैंकों या अन्य संस्थानों से कोई ऋण नहीं लिया है, हालांकि उनके पति पर विभिन्न बैंकों से लगभग 16.5 करोड़ रुपये का ऋण है। BJP प्रत्याशी के खिलाफ किसी भी न्यायालय या थाने में कोई मुकदमा या मामला लंबित नहीं है।

माला राज्य Lakshmi Shah की संपत्ति

चल संपत्ति
स्वयं- 6.96 करोड़
पति- 46.08 करोड़
अचल
स्वयं- 90 लाख रु
पति- 147 करोड़ रुपये
अभिवात हिंदू परिवार - 3.5 करोड़ रुपये

Advertisement

Tags :
lok sabha elections 2024

Related News