खड़ी बाजार में भगवान राम ने तोड़ा शिव धनुष, माता सीता का स्वयंवर
📌 विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया मंचन का शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर रानीखेत। यहां ऐतिहासिक खड़ी बाजार में रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देर रात तक भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
उल्लेखनीय है कि विगत 80 वर्षों से रानीखेत खड़ी बाजार में रामलीला का मंचन होता आया है। इस वर्ष की रामलीला का प्रारम्भ यहां गत दो अक्टूबर से शुरू हुआ था। शुक्रवार को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। लीला का शुभारंभ श्री राम आरती के पश्चात क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा रिबन काट के किया गया।
डॉ. नैनवाल ने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के आदर्श पर सबको चलना चाहिए। प्रति वर्ष होने वाले यह आयोजन नव पीढ़ी में आदर्श व संस्कार भरती है। नैनवाल ने रामलीला कमेटी के सदस्यों का भी आभार जताया।
इधर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रोतेला ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर शनिवार रावण परिवार के विशाल पुतलों की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकल जाएगी। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे पुतला दहन किया जाएगा। 13 अक्टूबर रविवार को श्री राम राज्याभिषेक किया जाएगा।
इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हर्ष पंत एवं प्रधान मंजीत भगत भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों में पंकज शाह, विनीत चौरसिया, राजेंद्र जोशी, विनोद, चक्रधर पांडे, दीप पांडेय, हर्षित वर्मा, पुष्कर पांडे, ललित मोहन नेगी, किरण शाह आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।