EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

खड़ी बाजार में भगवान राम ने तोड़ा शिव धनुष, माता सीता का स्वयंवर

05:11 PM Oct 05, 2024 IST | Deepak Manral
विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया मंचन का शुभारंभ
Advertisement

📌 विधायक प्रमोद नैनवाल ने किया मंचन का शुभारंभ

सीएनई रिपोर्टर रानीखेत। यहां ऐतिहासिक खड़ी बाजार में रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ रही है। देर रात तक भगवान राम की लीलाओं का मंचन किया जा रहा है। गत रात्रि क्षेत्रीय विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल ने रिबन काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

Advertisement

खड़ी बाजार में भगवान राम ने तोड़ा शिव धनुष
रामलीला मंचन के दौरान दर्शकों की भारी भीड़

उल्लेखनीय है कि विगत 80 वर्षों से रानीखेत खड़ी बाजार में रामलीला का मंचन होता आया है। इस वर्ष की रामलीला का प्रारम्भ यहां गत दो अक्टूबर से शुरू हुआ था। शुक्रवार को सीता स्वयंवर का मंचन किया गया। लीला का शुभारंभ श्री राम आरती के पश्चात क्षेत्र के विधायक डॉ. प्रमोद नैनवाल द्वारा रिबन काट के किया गया।

Advertisement

डॉ. नैनवाल ने कहा कि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचंद्र के आदर्श पर सबको चलना चाहिए। प्रति वर्ष होने वाले यह आयोजन नव पीढ़ी में आदर्श व संस्कार भरती है। नैनवाल ने रामलीला कमेटी के सदस्यों का भी आभार जताया।

इधर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष जयंत रोतेला ने बताया कि आगामी 12 अक्टूबर शनिवार रावण परिवार के विशाल पुतलों की शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्ग से निकल जाएगी। तत्पश्चात रात्रि 9 बजे पुतला दहन किया जाएगा। 13 अक्टूबर रविवार को श्री राम राज्याभिषेक किया जाएगा।

Advertisement

इस मौके पर विधायक प्रतिनिधि हर्ष पंत एवं प्रधान मंजीत भगत भी मौजूद रहे। ज्ञातव्य हो कि रामलीला कमेटी से जुड़े लोगों में पंकज शाह, विनीत चौरसिया, राजेंद्र जोशी, विनोद, चक्रधर पांडे, दीप पांडेय, हर्षित वर्मा, पुष्कर पांडे, ललित मोहन नेगी, किरण शाह आदि विशेष सहयोग प्रदान कर रहे हैं।

Advertisement

Related News