EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

हल्द्वानी : नया बाजार में भीषण अग्निकांड...गांधी आश्रम समेत चार दुकानें जलकर हुईं राख

10:20 PM Dec 15, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

Haldwani News | हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां नया बाजार में रविवार रात को भीषण आग्निकांड हो गया। चार दुकानों में अचानक भीषण आग लग गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही, लेकिन आग बेकाबू होती जा रही है। मौके पर नगर निगम की जेसीबी को भी बुलाया गया है। आग लगती देख बाजार में अफरा-तफरी मच गई।

Advertisement

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, घटना रात करीब आठ बजे की है। सूचना देने के बाद भी फायर ब्रिगेड लगभग 8:40 बजे यहां पहुंची। तब तक आग ने चार दुकानों को पूरी तरह से अपनी चपेट में ले लिया था। बताया जा रहा है कि एक जूते की दुकान, एक अटैची की दुकान, एक कपड़े की और साथ में गांधी आश्रम भी स्वाहा हो गया।

Advertisement

आग की घटना के बाद क्षेत्र में भारी भीड़ जमा हो गई थी। हालांकि, किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। लेकिन दुकानदारों को लाखों का आर्थिक नुकसान हुआ है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/12/1005611862.mp4
http://creativenewsexpress.com/wp-content/uploads/2024/12/1005611854.mp4
Advertisement

Related News