EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

कलेक्ट्रेट व जिला ​न्यायालय परिसर में आने वालों के लिए बनवायें प्रतीक्षालय

02:08 PM Dec 05, 2023 IST | CNE DESK
अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट व जिला ​न्यायालय परिसर में आने वालों के लिए बनवायें प्रतीक्षालय
Advertisement

✒️ घंटों कड़ी धूप, ठंड या बरसात में खड़े रहते हैं लोग

📌 बार उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने की मांग

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। जिला बार एसोसिएशन अल्मोड़ा के उपाध्यक्ष एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने कलेक्ट्रेट व जिला न्यायायल परिसर में आने वाले लोगों की सुविधा के लिए प्रतीक्षालय व बैंच इत्यादि बनवाने की मांग की है।

उन्होंने मुख्यमंत्री, कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी अल्मोड़ा को ज्ञापन भेजा है। जिसमें कहा गया है कि कलेक्ट्रेट परिसर अल्मोड़ा व जिला न्यायालय परिसर अल्मोड़ा के निकट यात्री प्रतीक्षालय बनवाया जाना चाहिए। साथ ही कलेक्ट्रेट परिसर में सिमेंटेड बैंच बनवाने व स्थिर कुर्सियां लगवाने हेतु अनुरोध किया है।

Advertisement

एडवोकेट कवीन्द्र पंत ने कहा कि अल्मोड़ा कलेक्ट्रेट में विभिन्न स्थानों से अपने कार्यों के सिलसिले में आने वाले आम जनमानस के सुविधार्थ कलेक्ट्रेट प्रांगण में बैठने हेतु सिमेंटेड बैंचों के निर्माण व स्थिर कुर्सियां लगवाई जानी चाहिए।

उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट और न्यायालय आने वाले आम जनों को गाड़ी के इंतजार में घंटो कड़ी धूप, ठंड व बरसात में खुले स्थानों पर इंतजार करना होता है। जिससे उनको अनेक कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। एडवोकेट पंत ने सरकार, कुमाऊं कमिश्नर और जिलाधिकारी से इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही कर जनहित में जल्द से जल्द समाधान करने की अपील की है।

Advertisement

उत्तराखंड : बारिश-बर्फबारी के बाद बढ़ी ठिठुरन, बर्फ की सफेद चादर से ढकी नीती घाटी

Advertisement

Related News