नई सुविधा: बागेश्वर में एक छत के नीचे मिलेंगे कई उपयोगी सामान
✍️ शहर में विशाल मेगा मार्ट की शाखा खुली, दानू ने किया शुभारंभ
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: सुदूरवर्ती जनपद मुख्यालय बागेश्वर में अब एक छत के नीचे लोग विभिन्न प्रकार का उपयोगी व रोजमर्रा की जरूरत का सामान क्रय कर सकेंगे। यह सुविधा विशाल मेगा मार्ट में मिलेगी, जिसकी शाखा शहर में अस्तित्व में आ गई है। बकायदा गुरुवार को इसका शुभारंभ हो गया है।
विशाल मेगा मार्ट की बागेश्वर शाखा का शुभारंभ को पूर्व कनिष्ठ प्रमुख हुकुम सिंह दानू ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि बागेश्वर जैसे सुदूरवर्ती जिले में इस तरह की शॉप खुलने से व्यापार को बढ़ावा मिलेगा, वहीं ग्राहकों को भी किफायती दरों पर एक छत के नीचे विभिन्न प्रकार का उपयोगी व रोजमर्रा का सामान उपलब्ध होगा। इससे ग्राहकों के समय बचेगा और मनपसंद सामान क्रय करने की सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर विक्रम दानू, वरिष्ठ व्यापारी दलीप सिंह खेतवाल, इंद्र सिंह परिहार, बाला दत्त तिवारी, नरेंद्र खेतवाल, पूर्व बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गोविंद भंडारी, विनोद भट्ट, लक्ष्मण देव, राजेन्द्र उपाध्याय आदि कई लोग मौजूद रहे।