EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: कई साल गुजरे, फिर भी ठंडे बस्ते में मासी रोडवेज डिपो

01:33 PM Sep 28, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ जनता की दो दशक पुरानी मांग, वर्ष 2016 में तत्कालीन सीएम की घोषणा
✍️ मांग को लेकर फिर मुखर हुए क्षेत्रीय लोग, परिवहन मंत्री को भेजा ज्ञापन

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले के​ विकासखंड चौखुटिया अंतर्गत मासी में रोडवेज डिपो खोलने का मामला सालों बाद भी ठंडे बस्ते में ही रह गया। यह मामला काफी पुराना है और क्षेत्रीय जनता की दो दशक से बहुप्रतीक्षित मांग है। जनभावनाओं की उपेक्षा का आलम ये है कि मुख्यमंत्री की घोषणा में होने के बावजूद इसकी फाइल धूल फांकते रह गई। ऐसी स्थिति विकास के दावों की हवा भी निकालती है। इधर क्षेत्र के लोग इस मांग को लेकर फिर मुखर होने लगे हैं। इसी क्रम में प्रदेश के परिवहन मंत्री को जिलाधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन प्रेषित किया गया है।

Advertisement

ज्ञापन में कहा गया है कि क्षेत्रीय जनता को मासी चौखुटिया क्षेत्र में रोडवेज डिपो खोलने की मांग उठाते करीब दो दशक से अधिक का वक्त गुजर गया, ताकि क्षेत्र से परिवहन सुविधा बढ़े और रोजगार के अवसर पैदा हों। यह भी याद दिलाई है कि पूर्व में जनप्रतिनिधियों ने भी इसकी संस्तुति की है और वर्ष 2016 में तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश चंद्र सिंह रावत ने मासी में डिपो खोलने की घो​षणा की थी, लेकिन इसके बावजूद आज तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठा, जिससे क्षेत्रीय जनता स्वयं को ठगा सा महसूस कर रही है और सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन कर रहे हैं। ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं वर्तमान में जिला योजना की सदस्य राधा पांडे सालों से विभिन्न मंचों पर यह मांग उठाते रही हैं। वर्ष 2006 को तत्कालिक परिवहन मंत्री को तत्कालीन सांसद बची सिंह रावत ने इसके लिए संस्तुति पत्र​ दिया और पूर्व में तत्कालीन विधायक सुरेंद्र सिंह जीना के माध्यम से मुख्यमंत्री को पत्र सौंपकर इस मांग की पूर्ति करने पर जोर दिया गया।

मांग के जोर पकड़ने के फलस्वरुप वर्ष 2016 में क्षेत्र के दौरे पर आए तत्कालीन मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चौखुटिया में जनसभा में मासी रोडवेज डिपो बनाने की घोषणा की। इसके बाद डिपोे निर्माण के लिए स्थल चयन व मानचित्रण भी हुआ। ज्ञापन में कहा गया है कि इस सबके बावजूद अब तक मामला ठंडे बस्ते रहना अफसोसजनक है। मुख्यमंत्री की घोषणा को भी अमलीजामा नहीं पहनाया जा सका। ज्ञापन में परिवहन मंत्री से अनुरोध किया गया है कि मासी डिपो निर्माण की फाइल पर कार्यवाही कर इस मांग को धरातल में लाया जाए। ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व जिला पंचायत सदस्य एवं जिला योजना समिति की सदस्य राधा पाण्डे, क्षेत्र के पूर्व प्रधान राम स्वरूप मासीवाल, संतोष मासीवाल, ललित मासीवाल, पूरन लाल वर्मा, गिरीश सिंह रावत, जगदीश चंद्र पाण्डे आदि शामिल हैं।

Advertisement

Related News