गरुड़: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ से प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियोलॉजिस्ट हटाए
✍️ दो दिन पूर्व दोनों ने मरीजों के समक्ष ही हुआ था जमकर विवाद
✍️ एक को जिला अस्पताल, तो दूसरे को कपकोट भेजा
✍️ अब डा. आनंद बसवाल बनाए नये प्रभारी चिकित्साधिकारी
सीएनई रिपोर्टर, गरुड़: बागेश्वर जिले के गरुड़ ब्लाक अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में दो दिन पूर्व दो चिकित्सकों के बीच जमकर हुए विवाद पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट एवं जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने त्वरित संज्ञान लिया। जांच के लिए गठित समिति का अनुमोदन प्राप्त होते ही अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी व रेडियालॉजिस्ट को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित/संबद्ध कर दिया है, जबकि विवाद से चर्चा में आए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में अब डॉ. आनंद बसवाल को प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने आज इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।
ज्ञात रहे कि दो दिन पूर्व बैजनाथ अस्पताल के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार गुप्ता व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुमार अमित के बीच अस्पताल में मरीजों के समक्ष ही जमकर विवाद हो गया था। यह देख मरीज भी दंग रह गए। चिकित्सकों के आपसी विवाद ने तूल पकड़ा और इसके खिलाफ अनेक प्रतिक्रियाएं आने लगी। ग्राम प्रधान संगठन व व्यापार संगठन ने अस्पताल की इस अशोभनीय स्थिति पर गहरा रोष व्यक्त करते हुए दोनों चिकित्सकों का स्थानांतरण करने की मांग उठा दी। इस मांग का ज्ञापन दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट को सौंपा। मामला संज्ञान में आने पर दर्जा राज्यमंत्री शिव सिंह बिष्ट ने तुरंत इसका संज्ञान लिया। उधर जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने तत्काल कमेटी गठित की और सीएमओ को कार्यवाही के निर्देश दिए। गठित कमेटी के अनुमोदन के बाद गुरुवार को मुख्य चिकित्साधिकारी ने बैजनाथ के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. विजय कुमार गुप्ता का जिला अस्पताल व रेडियोलॉजिस्ट डॉ. कुमार अमित का सीएचसी कपकोट स्थानांतरण कर दिया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र द्योनाई के सोनोलॉजिस्ट डॉ आनंद बसवाल को बैजनाथ का नया प्रभारी चिकित्साधिकारी बनाया गया है।