For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.

लालकुआं : बढ़ती सर्दी का प्रकोप, नगर में अलाव जलाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

06:19 PM Dec 30, 2023 IST | CNE DESK
लालकुआं   बढ़ती सर्दी का प्रकोप  नगर में अलाव जलाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
Advertisement

लालकुआं समाचार | लालकुआं नगर में बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए नगर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने और लंबे समय से खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट को जल्द दुरूस्त करने की मांग को लेकर आज नगर के दर्जनों युवाओं ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसपर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने युवाओं को जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

Advertisement
Advertisement

बताते चले कि आज युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे एवं समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे दर्जनों युवाओं ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तथा घने कोहरे और बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है मगर अभी तक नगर पंचायत द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है तथा ठंड के चलते रात को रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर दूर दराज से आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नगर में अलाव की व्यवस्था की जाए।

Advertisement

साथ ही युवाओं ने कहा कि नगर में पिछले लंबे समय से दर्जनों सोलर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है जिन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि घने कोहरे तथा लाईट चले जाने के कारण अंधेरा हो जाता है और इसका फायदा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठाते हैं तथा चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं जिसको देखते हुए शीघ्र ही खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए।

वहीं मिले ज्ञापन के बाद अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने युवाओं को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर के आठ स्थानों को चिन्हित किया गया है, इन स्थानों आज से ही अलाव जलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने खराब पड़ी सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं।

Advertisement

इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे, समाजसेवी मुकेश कुमार, समाजसेवी दानू बिष्ट, व्यापारी नेता प्रकाश कुमार, शाहिद अहमद, मोहसिन अली, जावेद खान, अंकित वर्मा, हरीश चदौला, महादेव, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Advertisement