लालकुआं : बढ़ती सर्दी का प्रकोप, नगर में अलाव जलाए जाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
लालकुआं समाचार | लालकुआं नगर में बढ़ती सर्दी के प्रकोप को देखते हुए नगर के प्रमुख चौराहों एवं सार्वजनिक स्थानों पर अलाव जलवाए जाने और लंबे समय से खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइट को जल्द दुरूस्त करने की मांग को लेकर आज नगर के दर्जनों युवाओं ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। जिसपर अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार ने युवाओं को जल्द ही कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
बताते चले कि आज युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे एवं समाजसेवी मुकेश कुमार के नेतृत्व में नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे दर्जनों युवाओं ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह को सौंपे ज्ञापन में कहा कि सर्दी का प्रकोप बढ़ता जा रहा है तथा घने कोहरे और बढ़ती ठंड से जनजीवन प्रभावित हो रहा है मगर अभी तक नगर पंचायत द्वारा अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है तथा ठंड के चलते रात को रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्थानों पर दूर दराज से आने-जाने वाले यात्रियों की परेशानी को देखते हुए नगर में अलाव की व्यवस्था की जाए।
साथ ही युवाओं ने कहा कि नगर में पिछले लंबे समय से दर्जनों सोलर स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी है जिन्हें शीघ्र ही दुरुस्त कराया जाए, क्योंकि घने कोहरे तथा लाईट चले जाने के कारण अंधेरा हो जाता है और इसका फायदा आपराधिक प्रवृत्ति के लोग उठाते हैं तथा चोरी जैसी घटना को अंजाम देते हैं जिसको देखते हुए शीघ्र ही खराब पड़ी सोलर स्ट्रीट लाइटों को सही कराया जाए।
वहीं मिले ज्ञापन के बाद अधिशासी अधिकारी राहुल कुमार सिंह ने युवाओं को जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि नगर पंचायत द्वारा नगर के आठ स्थानों को चिन्हित किया गया है, इन स्थानों आज से ही अलाव जलाया जाएगा। साथ ही उन्होंने खराब पड़ी सभी सोलर स्ट्रीट लाइटों को जल्द ठीक करने के निर्देश कर्मचारियों को दिए हैं।
इधर ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा कांग्रेस नेता भुवन पांडे, समाजसेवी मुकेश कुमार, समाजसेवी दानू बिष्ट, व्यापारी नेता प्रकाश कुमार, शाहिद अहमद, मोहसिन अली, जावेद खान, अंकित वर्मा, हरीश चदौला, महादेव, राजू गुप्ता आदि मौजूद रहे।