EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: आर्य कन्या इंटर कालेज में मेधावी विद्यार्थियों का सम्मान

05:27 PM May 24, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ ललिता बिनवाल स्मारक समिति ने आयोजित किया समारोह

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: ललिता बिनवाल स्मारक समिति, धारानौला ने आज आर्य कन्या इंटर कालेज अल्मोड़ा में 'वार्षिक सम्मान समारोह एवं बौद्धिक कार्यक्रम' आयोजित किया। जिसमें टापर रहे विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। अतिथियों ने स्व. ललिता बिनवाल की स्मृति में समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में नगर के जीजीआईसी, विवेकानंद व आर्य कन्या की छात्राएं शामिल रहीं।

Advertisement

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रो. जीसी जोशी, विशिष्ट अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा, प्रो. जीवन सिंह रावत, विद्यालय की प्रधानाचार्य पंकज लता साह, समिति के अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा, सचिव कैलाश छिमवाल, संस्थापक सदस्य संजय बिनवाल आदि ने संयुक्त रुप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर स्व. ललिता​ बिनवाल के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए समिति के अध्यक्ष गिरीश मल्होत्रा ने कार्यक्रम की रुपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि स्व. ललिता​ बिनवाल मेधावी छात्रा थी,​​ जिसकी सड़क हादसे में जान चले गई थी। उसी की स्मृति में स्मारक समिति प्रतिवर्ष स्कूलों में टापर्स को सम्मानित करती है और बौद्धिक गतिविधियां आयोजित करती है।

Advertisement

मुख्य अतिथि प्रो. जीसी जोशी ने स्व. ललिता बिनवाल के बारे में संस्मरण सुनाए और उसकी स्मृति में समिति द्वारा विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किए जाने के कदम को सराहनीय बताया। साथ ही विद्यार्थियों को लगन व मेहनत से आगे बढ़ने के​ लिए प्रेरित किया। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि एसएसपी देवेंद्र पींचा ने अपने संबोधन में कहा कि तमाम छात्रों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन कर जिले का गौरव बढ़ाया है। ऐसे में उन्हें और अधिक बेहतरी के लिए प्रोत्साहित करना जरुरी है। उन्होंने विद्यार्थियों को नशा व सोशल मीडिया से दूर रहने की प्रेरणा दी।विशिष्ट अतिथि प्रो. जीवन सिंह रावत ने स्व. ललिता बिनवाल की स्मृतियों को प्रस्तुत​ किया और समिति के प्रयासों की सराहना करते हुए पर्यावरण व जल संरक्षण पर बल दिया। डा. वसुधा पंत ने विद्यार्थियों को बेहतर भविष्य की दिशा में कदम बढ़ाने के​ लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्या पंकजलता साह ने कहा कि समिति द्वारा अव्वल छात्रों को प्रोत्साहित किए जाने के प्रयास को सराहनीय बताया। कार्यक्रम में समिति के कंचन बिनवाल, संजय बिनवाल, मनीषा भट्ट, कैलाश छिमवाल, प्रदीप गुरुरानी, डा. ललित जोशी, दीपक गुरुरानी, डा. गीता रावत, प्रो. एनडी बिनवाल, हेम पांडे, देवेंद्र धामी, जयवीर नेगी आदि कई लोग मौजूद रहे।

Advertisement

Related News