EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: गुम महिला रुद्रपुर मिली, पोक्सो एक्ट में वारंटी गिरफ्तार

09:11 PM Mar 14, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ चुनाव के मद्देनजर चेकिंग अभियान तेज, 20 वाहनों का चालान

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस कार्यवाही का क्रम जारी है। जिसमें तहत दन्या थाना क्षेत्र से गुम हुई एक महिला को रुद्रपुर से बरामद कर लिया गया है। वहीं पोक्सो एक्ट से संबंधित एक वारंटी गिरफ्तार ​किया गया है और लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिए हैं। इसी चेकिंग में 20 वाहनों का चालान हुआ है।
गुमशुदा महिला रुद्रपुर में मिली

Advertisement

जिले के थाना दन्या क्षेत्र के निवासी एक व्यक्ति ने 13 मार्च 2024 को थाना दन्या में तहरीर दी कि उसकी पत्नी 12 मार्च 2024 को घर से मायके जाने के लिए निकली, लेकिन अपने मायके नहीं पहुंची और न ही घर वापस लौटी। इस तहरीर के आधार पर थाना दन्या में उसकी पत्नी की गुमशुदगी दर्ज की गयी। थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस ने गुमशुदा महिला की खोजबीन शुरु की और सुरागरसी-पतारसी करते हुए साईबर सैल की मदद से जानकारी जुटाई। अथक प्रयासों के चलते आज गुमशुदा महिला को उधमसिंहनगर से सकुशल बरामद कर परिजनों के सुपुर्द किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक चन्द्र सिंह, हेड कांस्टेबल राजेन्द्र पांगती, महिला कांस्टेबल ईमला बोरा व कांस्टेबल बलवन्त प्रसाद शामिल रहे।
पोक्सो एक्ट का वारंटी गिरफ्तार

Advertisement

सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में अल्मोड़ा कोतवाली की पुलिस टीम ने धारा 323, 354ए, 354डी, 452, 506 भादवि व 7/8 पोक्सो अधिनियम से सम्बन्धित वारंटी दीपक सिंह बिष्ट पुत्र गोविंद सिंह बिष्ट, निवासी स्यालीधार, अल्मोड़ा को गिरफ्तार कर लिया। जो काफी समय से न्यायालय के सम्मुख पेश नहीं हो रहा था। इस वारंटी को आज स्यालीधार से गिरफ्तार किया गया। जिसे न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में अपर उप निरीक्षक जयपाल सिंह व कांस्टेबल राकेश भट्ट शामिल रहे।
20 वाहन चालकों का चालान

Advertisement

एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देशों के चलते इंटरसेप्टर वाहन में नियुक्त टीएसआई सुमित पाण्डे तथा कांस्टेबल ललित बिष्ट व राजेन्द्र नाथ ने परिवहन विभाग की टीम के साथ अल्मोड़ा हल्द्वानी राजमार्ग पर विभिन्न स्थानों पर संयुक्त चेकिंग की। इस दौरान आवागमन कर रहे केएमओयू/रोडवेज की बसों व टैक्सियों को चेक किया गया तथा सम्बन्धित चालकों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए यातायात नियमों का पालन करने तथा ओवरलोडिंग नहीं करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, सीट बेल्ट पहनने, ओवर स्पीड/रैश ड्राईविंग न करने की सख्त हिदायत दी। संयुक्त चेकिंग के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 20 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही की गई।
चुनाव के मद्देनजर पैनी निगाह

आगामी लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर जनपद पुलिस की निगाह पैनी हो गई है। इसी क्रम में चेकिंग अभियान तेज हो गए हैं। सीओ विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक जगदीश चन्द्र देऊपा के नेतृत्व में पुलिस व अर्द्धसैनिक बल ने संयुक्त रुप से चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें अवैध मादक पदार्थों, संदिग्ध व्यक्तियों व संदिग्ध वस्तुओं की तलाश की गई, हालांकि कोई बड़ा मामला पकड़ में नहीं आया। पुलिस ने वाहनों की चेकिंग के दौरान हिदायत भी दी कि यदि किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियां प्रकाश में आती हैं, तो संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल मे लायी जायेगी।

Related News