अल्मोड़ा: गुमशुदा महिला हल्द्वानी से बरामद, नशेड़ी चालक गिरफ्तार
⏭️ झूठी सूचना देने वाला पकड़ा, ठेकेदार को ठोका 5 हजार का चालान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिले में पुलिस द्वारा अलग—अलग जगहों पर की गई कार्रवाई के तहत एक गुमशुदा महिला को हल्द्वानी से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया, जबकि दूसरे मामले में एक शराबी चालक और झूठी सूचना देने वाले एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा एक ठेकेदार को 5000 रुपये का नगद चालान ठोका।
गुमशुदा महिला हल्द्वानी से बरामद
अल्मोड़ा जिले के थाना द्वाराहाट निवासी एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के नाराज होकर घर से बिना बताये कहीं चले जाने की सूचना पुलिस को दी और गुमशुदगी दर्ज कराई थी। थानाध्यक्ष द्वाराहाट अवनीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने महिला को तलाश करने के काफी प्रयास किए और इन प्रयासों में सफलता पाते हुए गुमशुदा महिला को हल्द्वानी से सकुशल बरामद कर लिया। इसके लिए परिजनों ने पुलिस टीम का आभार जताया।
शराबी चालक गिरफ्तार, वाहन सीज
अल्मोड़ा जिले के धौलछीना अंतर्गत थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार ने पुलिस टीम के साथ चेकिंग की, तो इस दौरान टैक्सी कार संख्या UK 01 TA 4130 को रोका, तो वाहन चालक वाहन को रोकने के बजाय तेजी से आगे बढ़ाते चला गया। संदिग्ध प्रतीत होने पर वाहन का पीछा किया और उसे रुकवाया, तो जांच में पाया कि वाहन चालक गिरीश चंद्र, निवासी गुरकुना, गरुड़ाबाज, दन्या शराब के नशे में था। शराब के नशे में वाहन चलाने पर वाहन चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया और उसकी टैक्सी कार सीज करते हुए चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
ठेकेदार का 05 हजार का चालान
जिले में चल रहे बाहरी मजदूरों के सत्यापन की कार्यवाही के चलते थानाध्यक्ष देघाट राहुल राठी ने थाना क्षेत्रांतर्गत सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान पाया गया कि एक ठेकेदार ने अपने मजदूरों का सत्यापन नहीं कराया है, इस पर सम्बन्धित ठेकेदार का पुलिस एक्ट में 5 हजार रुपए का नगद चालान किया गया।
गलत सूचना देने पर एक गिरफ्तार
अल्मोड़ा जनपद अंतर्गत थाना सल्ट में हेल्प लाइन डायल नंबर 112 पर मौलेखाल, सल्ट निवासी नरेन्द्र पुत्र रमेश चंद्र ने पुलिस को सूचना दी कि एक व्यक्ति उसके साथ मारपीट कर रहा है। सूचना पाकर सल्ट पुलिस के कर्मचारी तत्काल मौके पहुंचे। तो उन्होंने मौके पर पाया कि शिकायतकर्ता नरेन्द्र खुद शराब के नशे में कस्बा मौलेखाल में उत्पात मचा रहा है और उसने झूठी सूचना पुलिस को दे डाली। उसे पुलिस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आवश्यक चालानी कार्यवाही की गई। साथ ही भविष्य में ऐसा कृत्य नहीं करने की सख्त हिदायत दी गई।