मोटाहल्दू : बिजली लाइन में आया हाई वोल्टेज करंट, लोगों के गीजर, पंखे, इन्वर्टर फूके
10:33 AM Jan 04, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
मोटाहल्दू | यहां देर रात विद्युत लाइन में हाई वोल्टेज करंट प्रभावित होने से ग्रामीणों के कूलर, पंखे और गीजर सहित तमाम विद्युत उपकरण फूक गए हैं, जिससे लोगों को हजारों का नुकसान हुआ है।
Advertisement
मोटाहल्दू स्थित धोलाखेड़ा विद्युत सब स्टेशन से हल्द्वानी फिटर के तमाम एरिया में इस तरह का फाल्ट देखने को मिला है, बुधवार देर रात 11 बजे के आसपास लोगों के घरों में तेज आवाज आने लगी जिससे सब घबराकर घरों से बाहर निकल गए।
Advertisement
इसके बाद कई लोगों के गीजर, इनवर्टर और पंखे फूक गए हैं और इसकी सूचना विद्युत विभाग को दे दी गई है। देर रात से ही हल्द्वानी फिल्टर में विद्युत आपूर्ति पूर्ण रूप से बंद है। मिली जानकारी के अनुसार पता चला कि बड़ी लाइन में टू फेसिंग होने की वजह से सभी के विद्युत उपकरण फूके हुए हैं विद्युत विभाग इसकी जांच में लगा हुआ है।
Advertisement