अल्मोड़ा बाजार पहुंची पालिका की टीम, नियमों की अनदेखी पर धड़ाधड़ चालान
चेतावनी : भविष्य में भी जारी रहेगा अभियान
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा ने अतिक्रमण, प्रतिबंधित प्लास्टिक का प्रयोग व अन्य नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आज छापेमारी में नियमों का पालन नहीं करने वालों के धड़ाधड़ चालान करते हुए 06 हजार 600 रूपये का शुल्क वसूला गया।
यहां हुई औचक छापेमारी
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा द्वारा आज बाजार क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर छापे मारे गए। टीम द्वारा मुख्य रूप से लाला बाजार, चौक बाजार, शेर बाजार, तहसीलधारा व मछली मार्केट में प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक, अतिक्रमण व कूड़ा फैकना एवं थूकना प्रतिषेध अधिनियम के अन्तर्गत छापेमारी की गयी।
वसूला गया शुल्क
छापेमारी के दौरान 16 प्रतिष्ठानों के द्रारा नियमों के पालन न करने पर 6600 का चालान कर नगद वसूली की गयी। इस मौके पर पालिका के सफाई निरीक्षक लक्ष्मण सिंह, मुख्य पर्यावरण पर्यवेक्षक राजपाल पवार, पर्यवेक्षक पर्यवेक्षक दीपक शैलानी, तहबाजारी श्री मनोज मिश्रा, रमेश तिवारी, अशोक, राम सिंह आदि उपस्तिथ थे।
पालिका द्वारा चेतावनी दी गई कि व्यापारी अनिवार्य रूप से नियमों का पालन करें। यह कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी। छापेमारी अभियान पुन: संचालित किया जा सकता है।