For the best experience, open
https://m.creativenewsexpress.com
on your mobile browser.
Advertisement

नैनीताल : होटल व्यवसायी के घर में लगी आग

10:17 AM Dec 05, 2023 IST | CNE DESK
नैनीताल   होटल व्यवसायी के घर में लगी आग
Advertisement

नैनीताल समाचार | यहां नगर के कमलासन कंपाउड क्षेत्र में एक होटल व्यवसायी के घर में आग लग गई। दमकल वाहन और पाइप न पहुंचने से लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग कुछ ही देर में विकराल हो गई और मकान में रखा सामान जलकर राख गया। अंगेठी से आग लगने की आशंका है। चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

सोमवार शाम तल्लीताल थाना क्षेत्र स्थित कमलासन कंपाउंड निवासी होटल कारोबारी सुब्रत साह के घर में अचानक आग लग गई। मकान लकड़ी का होने के कारण आग तेजी से चारों ओर फैल गई और विकराल रूप ले लिया।

Advertisement

आनन-फानन में भवन स्वामी ने फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची लेकिन घर सड़क से काफी दूर होने के कारण पानी का पाइप भी वहां तक नहीं पहुंच सका। ऐसे में घर और आसपास के लोगों ने बाल्टियों की मदद से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। लेकिन आग कुछ ही देर में विकराल हो गई और मकान में रखा सामान जलकर राख गया।

लोगों ने कमरों में कुछ रखा सामान किसी तरह बाहर निकाला। धीरे-धीरे अग्निकांड की लपटें पड़ोस के घर तक पहुंच गई। गनीमत रही कि कोई व्यक्ति आग की चपेट में नहीं आया। सूचना मिलने के बाद तल्लीताल के एसओ रमेश चंद्र बोहरा भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। भवन स्वामी सुब्रत साह ने बताया कि उनके घर में पैनलिंग का कार्य चल रहा था। घर में अंगेठी में आग जलाई थी। आशंका है कि इसी अंगेठी की आग के कारण हादसा हुआ होगा।

अफरा-तफरी में महिला चोटिल

कमलासन कंपाउंड के स्वामी और परिवार के लोग आग बुझाने में जुटे हुए थे कि तभी भागदौड़ में एक महिला गिरकर चोटिल हो गई। आननफानन में चोटिल महिला को इलाज के लिए बीडी पांडे अस्पताल ले जाया गया। अस्पताल में तैनात डॉ. हिमांशु सरन ने बताया कि घायल महिला डॉ. बेला साह को अंदरूनी चोट होने के चलते भर्ती कर लिया गया है।

नैनीताल के एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि कमलासन कंपाउंड में स्थित आवासीय भवन में अंगेठी में सुलग रही आग अग्निकांड का कारण रही है। चार घंटे की मशक्कत के बाद किसी तरह आग पर काबू पा लिया गया है। अग्निकांड में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।

Advertisement


Advertisement
×