EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: वैज्ञानिक सोच को मूर्त रुप देगी नई लैब

08:28 PM Jan 31, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

👉 राजकीय आदर्श इंटर कालेज हवालबाग में जुड़ी नई उप​लब्धि
👉 बीईओ ने किया उद्घाटन, विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ेंगे बच्चे

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: जिला मुख्यालय के​ निकटवर्ती राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज हवालबाग में एक नई उपलब्धि जुड़ी है। यहां साइंस टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथमेटिक्स व स्टेम लैब संचालित हो चुकी है। यह लैब बच्चों में विज्ञान की रुचि जागृत करने में कारगर साबित होगी और बच्चों की वैज्ञानिक सोच को मूर्त रुप देगी।
उद्घाटन के साथ बच्चों को दी प्रेरणा

Advertisement

इस लैब का उद्घाटन गत सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी सुरेश चंद्र आर्या, डायट प्राचार्य जीजी गोस्वामी, प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल व डायट प्रवक्ता गोपाल सिंह गैड़ा ने संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया। लैब में भौतिकी, रसायन विज्ञान व जीव विज्ञान से संबंधित कई मॉडल तथा डू इट युवरसेल्फ किट्स स्थापित की गई हैं, ताकि विद्यार्थी हैंडस ऑन के माध्यम से स्वयं प्रयोग कर विज्ञान में रुचि जागृत कर सकें। लैब के उद्घाटन के मौके पर ही रोल मॉडल इंटरेक्शन के तहत विवेकानंद पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान अल्मोड़ा की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. अनुराधा भारती ने विद्यार्थियों को सही करियर चुनने एवं विज्ञान के क्षेत्र में आगे आने के लिए कई जरूरी बातें बताई। उन्होंने बच्चों के साथ प्रश्नों के जरिये संवाद स्थापित किया एवं विज्ञान के क्षेत्र में मौजूद कई अवसरों की जानकारी दी।
मील का पत्थर साबित होगी: डा. नयाल

Advertisement

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. कपिल नयाल ने बताया कि अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन द्वारा स्थापित स्टेम लैब केवल इसी विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि पूरे समुदाय के विद्यार्थियों के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने इन्नोवेटिव विचारों को इस लैब के माध्यम से मूर्त रूप दे सकते हैं। कार्यक्रम में प्रोजेक्ट शेयर आउट के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों की मॉडल प्रदर्शनी भी लगाई गई। साथ ही प्रतियोगिता कराई गई।
रंगोली में हवालबाग व मॉडल में चौरा अव्वल

Advertisement

इसी में एक रंगोली प्रतियोगिता हुई। इसमें राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग की टीम ने प्रथम, कमलेश्वर की टीम ने द्वितीय व चौरा हवालबाग की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मॉडल प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज चौरा हवालबाग प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज हवालबाग द्वितीय व राजकीय इंटर कॉलेज कमलेश्वर तृतीय रहा।
ये रही खास मौजूदगी

कार्यक्रम में अमेरिकन इंडिया फाउंडेशन के एकेडमिक कोऑर्डिनेटर रमाकांत शर्मा, कंसलटेंट हितेश बिरोड़िया व कंसलटेंट प्रमोद कुमार ने भी विचार रखे। मॉडल व रंगोली प्रतियोगिता में मनोज पाठक, सुरेश कर्नाटक, भगवत सिंह बगडवाल, गंगा मेहरा, सुनीता बोरा, योगिता तिवारी, हिमांती टम्टा व भावना वर्मा ने निर्णायक की भूमिका निभाई। कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्षा गंगा मेहरा, टीडी भट्ट, प्रदीप सलाल, निर्मल कुमार पंत, धन सिंह धौनी, प्रमोद कुमार पांडे, कमलेश जोशी, भगवत सिंह बगडवाल, नवीन वर्मा, सुनीता बोरा, सुमन पाठक, मोनिका जोशी, कविता जोशी व विक्रम उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संजय पांडे व रमाकांत शर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

Related News