EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

No Bag Day : AIC में बस्ता रहित रहा आज का दिन, विविध कार्यक्रम

03:35 PM May 25, 2024 IST | CNE DESK
AIC में बस्ता रहित रहा आज का दिन, विविध कार्यक्रम
Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा। उत्तराखंड सरकार के आदेशानुसार स्कूलों में माह के अंतिम शनिवार को बस्ता रहित दिवस घोषित है। आज अल्मोड़ा इंटर कालेज, अल्मोड़ा में सत्र 2024-25 का प्रथम बस्ता रहित दिवस/प्रतिभा दिवस का आयोजन हुआ। आज विद्यार्थी बस्ता रहित थे। विद्यार्थियों को गुरुजनों ने जहां उपयोगी ज्ञानवर्धक जानकारी दी वहीं उन्होंने विविध प्रतियोगिताओं में भी हिस्सा लिया।

Advertisement

AIC में बस्ता रहित रहा आज का दिन, विविध कार्यक्रम

आज शनिवार को कार्यक्रम (No Bag Day)  का उदधाटन विद्यालय के प्रधानाचार्य विजय रावत के द्वारा सरस्वती माता की प्रतिमा में माल्यापण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कार्यक्रम से संबंधित विभिन्न गतिविधियों की जानकरी समस्त शिक्षक एवं छात्रों को प्रदान की।

Advertisement

विद्यालय के प्रवक्ता प्रकाश चंद्र खोलिया ने अपने उच्च प्राथमिक कक्षा 6 से 8 तक तथा माध्यमिक कक्षा 9 से 12 तक के विद्यार्थियों को इस दिवस के वर्ष भर होने वाली गतिविधियों की जानकारी दी। वरिष्ठतम प्रवक्ता बृज मोहन ने बच्चों को बैंकिंग से संबंधित जानकारी एवं अशोक कुमार रावत प्रवक्ता ने बच्चो को स्वास्थ्य से संबंधित जानकारी प्रदान की।

प्रवक्ता मनमोहन चौधरी के निर्देशन में विविध कार्यक्रम

विद्यालय के प्रवक्ता मनमोहन चौधरी के निर्देशन में बच्चों को चार सदनों में बांटा गया। प्रथम सदन गोविंद बल्लभ पंत सदन के विद्यार्थियों ने उत्तराखंड के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों पर भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। द्वितीय सदन वीर चंद्र सिंह गढ़वाली सदन के छात्रों ने उत्तराखंड की संस्कृति सें संबंधित मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया। तृतीय सदन सोबन सिंह जीना सदन के विद्यार्थियों ने विद्यालय में सफाई अभियान में प्रतिभाग किया। चतुर्थ सदन सुंदर लाल बहुगुणा सदन के छात्रों ने विद्यालय परिसर के बाहर साफ-सफाई की।

Advertisement

उक्त कार्यक्रम में प्रवक्ता पिंकी टम्टा, राजेश आर्या, डा० मदन सिंह एवं ममता घींगा तथा सहायक अध्यापक पंकज मेर, सरिता साह एवं राजेंद्र सिंह टाकुली भी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News