EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

Congress, BJP और BSP के इन प्रत्याशियों की आज नामांकन, त्रिवेंद्र सिंह रावत पहले हर की पौड़ी में पूजा की

12:53 PM Mar 26, 2024 IST | creativenewsexpress
Advertisement

Dehradun: लोकसभा चुनाव में गढ़वाल सीट से BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी, पौरी, टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, देहरादून और हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज हरिद्वार में नामांकन दाखिल करेंगे. टिहरी सीट से Congress प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज देहरादून में नामांकन दाखिल करेंगे. त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहले ही अपना नामांकन ऑनलाइन दाखिल कर चुके हैं और आज खुद पेश होकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे.

Advertisement

गढ़वाल सीट से BJP प्रत्याशी अनिल बलूनी पौरी, टिहरी गढ़वाल से महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह, देहरादून और हरिद्वार से त्रिवेन्द्र सिंह रावत आज हरिद्वार में नामांकन दाखिल करेंगे। टिहरी सीट से Congress प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला भी आज देहरादून में नामांकन दाखिल करेंगे.

Advertisement

त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपना नामांकन पहले ही ऑनलाइन दाखिल कर चुके हैं, आज वह खुद पेश होकर अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से BJP प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने हर की पैड़ी पर गंगा पूजा और दुर्गा अभिषेक किया। इसके बाद वह कुछ देर के लिए ओम बायो कॉलेज में होने वाली BJP की कोर कमेटी की बैठक में शामिल होंगे, जिसके बाद वह नामांकन के लिए जुलूस निकालेंगे.

बहुजन समाज पार्टी के नेता भी नामांकन दाखिल करेंगे

बहुजन समाज पार्टी की ओर से जानसठ के पूर्व विधायक मौलाना जमील अहमद काजमी आज हरिद्वार संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. नामांकन से पहले BSP प्रदेश कार्यालय में बैठक में शामिल होंगे और वहां से पांच कार्यकर्ताओं के साथ नामांकन के लिए कलक्ट्रेट जाएंगे. इसकी पुष्टि BSP प्रदेश अध्यक्ष शीशपाल ने की। उन्होंने बताया कि फिलहाल नामांकन के लिए जुलूस आदि निकालकर शक्ति प्रदर्शन का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Advertisement

Tags :
26 marchBharatiya Janata PartyBJPbjp candidate 5th listbjp meetingholi 2024ipl 2024Kangana Ranautlok sabha election 2024up bjp candidate listup listvarun gandhi

Related News