बागेश्वर: अब जिला अस्पताल में मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा
✍️ मशीन स्थापित, अब नहीं काटने पड़ेंगे दूर चक्कर
सीएनई रिपोर्टर, बागेश्वर: लंबी प्रतीक्षा के बाद जिला अस्पताल में सीटी स्कैन की सुविधा भी मिल सकेगी। शु्क्रवार को सीटी स्कैन मशीन की स्थापना का कार्य पूरा हो गया है। सड़क दुर्घटना, पहाड़ से गिरने आदि से चोटिल होने वाले घायलों को रेफर किया जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। जिसमें लोगों का समय, धन तथा जान भी बच सकेगी।
जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर भी है। सीएमएस डा. विनोद कुमार टम्टा ने बताया कि मेडिकल स्टाफ का प्रशिक्षण प्रारंभ हो गया है। उन्हें दो दिनों तक प्रशिक्षित किया जाएगा। सोमवार से सीटी स्कैन मशीन का संचालन किया जाएगा। हालांकि तकनीकी स्टाफ की सहमति भी ली जाएगी। इधर, विधायक पार्वती दास ने कहा कि पूर्व काबीना मंत्री स्व. चंदन राम दास का एक सपना पूरा हुआ है। स्वास्थ्य सेवाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाया जा रहा है।