EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अस्पतालों में अब पर्चा बनाने की लाइन से मुक्ति, तत्काल बनायें ABHA ID

04:24 PM Jun 26, 2024 IST | CNE DESK
अस्पतालों में अब पर्चा बनाने की लाइन से मुक्ति, तत्काल बनायें ABHA ID
Advertisement

सिर्फ QR code Scan करते ही डॉक्टर तक पहुंच जायेगी आपकी Full Details

देहरादून। अब आपको सरकारी अस्पतालों में डॉक्टर का पर्चा बनाने के लिए घंटों लाइन में खड़े नहीं होना पड़ेगा। इसके लिए सरकार स्कैन एंड शेयर योजना शुरू करने जा रही है। जिसके तहत मरीज को एक क्यु आर कोड स्कैन करना होगा और उससे मरीज की सारी जानकारी डॉक्टर को मिल जाएगी। मरीज को इसके लिए ABHA ID बनानी जरूरी है।

Advertisement

Digital Health ID

बता दें कि जहां पहले पर्चा बनने में 2 से 3 मिनट लगता था तो अब सिर्फ 30 सेकंड के ही पर्चा बनकर तैयार हो जाएगा और मरीज की सारी जानकारी डिजिटल मध्यम से डॉक्टर के पास पहुंच जाएगी। वही ये पहल स्वास्थ्य विभाग के लिए एक क्रांतिकारी कदम साबित होगा।

इधर सीएमसी दून मेडिकल कॉलेज डॉ अनुराग अग्रवाल ने बताया ​कि केंद्र सरकार ने पहले बैंकिग तो अब मेडिकल सेक्टर में क्रांतिकारी कदम उठाया है। उनका आग्रह है कि सभी मरीज अपनी एक आभा आईडी ABHA ID बना लें। जब भी वह किसी भी सरकरी अस्पताल जायेंगे तो वह अस्पताल के स्कैनर की मदद से उनकी पूरी जानकारी चिकित्सक को मिल जायेगी। इसके अलावा पेमंट मोड भी डिजिटलाइज कर दिया गया है। स्कैन के माध्यम से पेमंट भी कर सकते हैं।

Advertisement

सामान्यता: पूछे जाने वाले सवाल —

प्रश्न : क्या आभा और आयुष्मान कार्ड एक ही है?

उत्तर : ऐसा नहीं है। बताना चाहेंगे कि आपका ABHA कार्ड नि:शुक्ल उपचार की सुविधा नहीं देता। यह एक डिजिटल स्वास्थ्य पहचान संख्या है जो एक व्यापक digital health records के निर्माण और प्रबंधन की सुविधा प्रदान करती है। दूसरी ओर, आयुष्मान कार्ड वित्तीय सुरक्षा और सस्ती स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुँच प्रदान करता है।

Advertisement

प्रश्न : आभा कार्ड / हेल्थ आईडी कैसे बनाएं

  1. सबसे पहले आप आभा की वेबसाइट https://abha.abdm.gov.in/ पर जाएं और “Create Your ABHA Number” बटन पर क्लिक करें।
  2. इसके बाद अपने आधार नंबर या ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग करके अपना आभा जनरेट करने के विकल्प का चयन करें।
  3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और I agree पर क्लिक करें और सही प्रकार से Captcha code डालकर प्रक्रिया को पूर्ण करें।

Related News