अल्मोड़ा: अब डीबीटी के जरिये होगा पेंशन का भुगतान, आधार इनेबल कराएं
04:22 PM Jul 26, 2024 IST
|
CNE DESK
Advertisement
सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: समाज कल्याण उत्तराखंड के निदेशक के निर्देशानुसार जिला समाज कल्याण अधिकारी अराधना त्रिपाठी ने बताया है कि सभी पेंशनधारकों के पेंशन खातों को आधार से सीड/आधार इनेबल कराया जाना है। उन्होंने बताया कि आगामी माहों में समस्त पेंशनधारकों को डीबीटी के माध्यम से भुगतान होना है।
Advertisement
उन्होंने जनपद अल्मोड़ा के समस्त पेंशनधारकों को सूचित किया है कि वे अपने बैंक शाखा में जाकर अपना बैंक खाता (माह जुलाई की पेंशन लेते समय) को अनिवार्य रूप से आधार सीडेड/आधार इनेबल करा लें, ताकि आगामी माहों में पेंशन का भुगतान डीबीटी के माध्यम से ससमय किया जा सके। उन्होंने बताया कि जिन पेंशनधारकों के मोबाईल नम्बर पेंशन पोर्टल पर फीड नहीं हैं, वे अपना मोबाईल नम्बर विकासखण्डों में तैनात सहायक समाज कल्याण अधिकारियों को उपलब्ध करा दें।
Advertisement