EducationHealthCovid-19Job Alert
Uttarakhand | Tehri GarhwalRudraprayagPithoragarhPauri GarhwalHaridwarChampawatChamoliUdham Singh NagarUttarkashi
AccidentCrimeUttar PradeshHome

अल्मोड़ा: अब हर सप्ताह दो दिन नगर में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

07:04 PM Oct 27, 2024 IST | CNE DESK
Advertisement

✍️ सांस्कृतिक नगरी की पहचान को बनाये रखने के लिए डीएम की पहल
✍️ राज्य स्थापना दिवस से अलग—अलग जगहों पर शुरु होंगे आयोजन

Advertisement

सीएनई रिपोर्टर, अल्मोड़ा: सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए हर सप्ताह दो दिन अलग—अलग स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। जिसकी शुरुआज आगामी राज्य स्थापना दिवस से होगी। यह निर्णय गत दिवस नगर निगम सभागार अल्मोड़ा में जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में लिया गया।

Advertisement

इस बैठक में मुख्य रुप से अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में कुमाऊं की समृद्ध लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने पर चर्चा हुई। जिसमें जिलाधिकारी ने कहा कि अल्मोड़ा को सांस्कृतिक नगरी के रुप में जाना जाता है। इसलिए इसकी पहचान को कायम रखने के लिए नगर में सांस्कृतिक गतिविधियां निरंतर चलते रहना जरुरी है, ताकि यहां की सांस्कृतिक धरोहर को सजीव बनाए रखा जा सके और उसे नई पहचान दिलाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास हो सके। बैठक में तय किया गया कि अब विभिन्न स्थानों पर हर सप्ताह गुरुवार व शनिवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। जिलाधिकारी ने बताया कि यह सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का दौर आगामी 9 नवंबर 2024 से प्रारंभ होगा। उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, प्रभारी निदेशक राजकीय संग्रहालय डॉ. चंद्र सिंह चौहान, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सदस्यगण एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisement

Related News